Varanasi

वाराणसी: मिट्टी की दीवार ढहने से 11 मजदूर मलबे में दबे, एक की मौत, ठेकेदार फरार

माही अंसारी

वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में पानी टंकी के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मिट्टी की एक ऊंची दीवार अचानक ढह गई और वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। इस हादसे में कुल 11 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए, जिनमें से 25 वर्षीय बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घटना के बारे में जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर मिर्जापुर के कौवासाथ गांव के निवासी हैं और आज ही ठेकेदार अरुण तिवारी द्वारा मिट्टी कटाई के काम के लिए बुलाए गए थे। बताया गया है कि 10 फीट ऊंची यह दीवार काफी गीली थी। जब मजदूर मिट्टी की कटाई कर रहे थे, तभी दीवार का एक बड़ा हिस्सा अचानक करीब 12 फीट के दायरे में गिर गया, जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए।

दुर्घटना में बबलू की मौत हो गई, जबकि उनके पिता, 45 वर्षीय मुन्नालाल, और 25 वर्षीय प्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद ठेकेदार अरुण तिवारी मौके से फरार हो गया। अन्य घायल मजदूरों में मनोज, विनोद, यूथ, सूबेदार, राजू, टिंकू और राजकुमार को हल्की चोटें आई हैं।

pnn24.in

Recent Posts

बुल्डोज़र एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया योगी सरकार को सुप्रीम फटकार, कहा ‘जिनके घर तोड़े उनको 10-10 लाख मुआवजा दे’

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज में की गई तोड़-फोड़ (डिमोलिशन) पर उत्तर प्रदेश…

18 hours ago

कल सदन में पेश हो सकता है वक्फ संशोधन विधेयक, विपक्ष इंडिया गठबंधन ने किया बैठक और ज़ोरदार विरोध की किया तैयारी

ईदुल अमीन डेस्क: सरकार कल बुद्धवार को वक्फ संशोधन विधेयक सदन मने पेश कर सकती…

19 hours ago