वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज
मो0 सलीम
वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर ‘गुड्डू’ के नेतृत्व में औरंगाबाद स्थित कैंप कार्यालय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पद्म विभूषण मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती को ‘धरतीपुत्र दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सपा अल्पसंख्यक सभा के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव को गुल-ए-खिराज पेश किया।
इस मौके पर मोहम्मद हैदर ‘गुड्डू’ आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे नेता जी के संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि नेता जी जैसी शख्सियत सदियों में भी नहीं मिल सकती है। वह नेता जी थे जिन्होंने शहीद जवानों के जनाजो को उनके परिजनों को सौपने की व्यवस्था की थी। मोहम्मद हैदर ‘गुड्डू’ ने केंद्र सरकार से नेता जी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग किया।
इस मौके पर पूर्व दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी ने अपने संबोधन ने कहा कि नेताजी समाज के हर तबके में रोशनी बिखेरे है। हम बुनकर उनका एहसान कभी नहीं भूल सकते हैं। महानगर महासचिव मो0 अजफर ‘गुड्डू मास्टर’ ने कहा कि नेता जी धर्मनिरपेक्षता के स्तंभ थे। कभी अपने कौल से न पलटने वाले नेता जी को सदियों तक याद किया जायेगा।
इस खास मौके पर मोहम्मद हैदर गुड्डू ने अपने संगठन को विस्तार करते हुए मोहम्मद आसिफ ‘मोनू’ को अल्पसंख्यक सभा दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष एवं हसीनुद्दीन व मोहम्मद नसीब को महानगर सचिव मनोनीत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद हैदर ‘गुड्डू’, मो0 अजफर ‘गुड्डू मास्टर’, लतीफ अहमद ‘लतीफ’, हिफाजत अली, साजिद खान ‘चिंटू’, वाकिफ हुसैन ‘विक्की’, वसीम अब्बास, इम्तियाज अंसारी, जावेद अंसारी, शमशेर अलम मंसूरी, शहजादे खान, एजाज अहमद मौजूद रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन शमीम अंसारी ने किया।