रेहान सिद्दीकी
डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों से हमले शुरू कर दिए हैं। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री जर्मन गलुशेंको ने कहा, ‘दुश्मन हमारे ऊर्जा संयंत्रों पर फिर से व्यापक पैमाने पर हमले कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति को फिलहाल इन हमलों के मद्देनज़र रोक दिया गया है। यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीएव कई धमाकों से दहल उठा है।
हालांकि, शहर के रीजनल हेड ओलेह सिनेहुबोव ने कहा है कि रूसी हवाई हमलों में कम से कम छह लोग घायल हुए हैं। कई इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की जानकरी है। ये शहर यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी इलाके में पड़ता है जो रूस की सीमा के पास है। हाल के महीनों में यूक्रेन के अधिकांश पावर ग्रिड पर रूस ने हमले किए हैं। इसकी वजह से कई बार राजधानी कीएव, निप्रो और यूक्रेन के कई अन्य इलाक़ों में ब्लैकआउट जैसी स्थितियां भी देखने को मिली हैं।
यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा है कि रूस ने उसके थर्मल पावर प्लांट्स पर हमला किया है, जिससे गंभीर नुकसान पहुंचा है। कंपनी ने कहा है कि कीएव, निप्रोपेत्रोवस्क और ओडेसा में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कंपनी ने ये भी कहा है कि यूक्रेन के ऊर्जा संयंत्रों पर इस साल रूस का ये 13वां हमला है।
तारिक आज़मी पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज…
सबा अंसारी डेस्क: हैदराबाद के मीरपेट पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक महिला के कथित तौर…
तारिक खान डेस्क: केरल में एक सत्र न्यायालय ने ग्रीष्मा नाम की 24 साल की…
शफी उस्मानी डेस्क: ग़ज़ा पट्टी के उत्तर में फ़लस्तीनियों की वापसी अभी रुकी हुई है।…
आफताब फारुकी डेस्क: भारत आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर…
आदिल अहमद डेस्क: नीदरलैंड्स के एक संग्रहालय में चोरी का मामला सामने आया है। यह…