तारिक आज़मी
डेस्क: भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। प्रताप सारंगी ने पत्रकारों से कहा, ‘राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का दिया, वो एमपी मेरे ऊपर गिर पड़े और मैं नीचे गिर गया।’ सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में बीजेपी सांसद को व्हीलचेयर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है और उनके सिर में हल्की पट्टी भी लगी हुई है।
बताते चले कि राज्यसभा में भाषण के दौरान अमित शाह डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे। अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है। उन्होंने कहा, ‘अब ये एक फ़ैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इस भाषण के हिस्से पर सख्त ऐतराज़ जताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है।
इस दरमियान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, राहुल पर हमलावर हो गई है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर खुद के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार पर उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके घुटने में चोट आई है। उन्होंने स्पीकर से इस घटना की जांच कराने की मांग की है।
वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, इस घटना को संसदीय इतिहास का काला दिन क़रार दिया है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गुंडागर्दी और सांसदों को पीटने का आरोप भी लगाया। शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा की हार की खीझ संसद के अंदर उतार रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों के लिए एक पाठशाला लगानी चाहिए कि संसद के अंदर कैसा व्यवहार किया जाता है। अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस की पोल खोली है। कांग्रेस की खीझ है कि वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि सदन में सांसदों के प्रवेश के लिए लिए मकर द्वार मेन गेट है। वहां पर कांग्रेस के सांसद खड़े होकर प्लेकार्ड दिखा रहे थे। आज पहली बार एनडीए के सांसद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में वहां गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1951 से ही आंबेडकर का अपमान कर रही है। किरेन रिजिजू के मुताबिक़,जब एनडीए के सांसद मकर द्वार के पास अपना प्रदर्शन कर रहे थे उस समय राहुल गांधी आए और उन्होंने बीजेपी के सांसदों को धक्का दिया।
रेहान सिद्दीकी डेस्क: शनिवार को सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड की सड़कों पर लाखों लोग उमड़…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी की नेता और केदारनाथ से विधायक आशा नौटियाल ने…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले आगामी चुनाव से पहले रविवार को कांग्रेस ने…
शफी उस्मानी डेस्क: असम के कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट…
आफताब फारुकी डेस्क: डीआरडीओ का वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर ‘ज़ारा दासगुप्ता' नाम का इस्तेमाल करने वाली…
फारुख हुसैन डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के गड़रा गांव में शनिवार को आदिवासी…