National

छत्तीसगढ़: चावल चोरी के शक में दलित व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या

ईदुल अमीन

डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी के संदेह में दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में एक आदिवासी व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। कार्यकर्ताओं का दावा है कि यह मॉब लिंचिंग का मामला है, जबकि पुलिस ने कहा कि यह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आता है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना डुमरपल्ली गांव में रात करीब 2 बजे हुई। पुलिस को दिए गए अपने बयान के अनुसार, मामले के मुख्य संदिग्ध 50 वर्षीय वीरेंद्र सिदार ने कहा कि वह किसी शोर से जाग गया था और उसने पीड़ित पंचराम सारथी उर्फ ​​बुटू को अपने घर में घुसते और चावल की बोरी चुराने की कोशिश करते देखा। गुस्से में आकर उसने अपने पड़ोसियों अजय प्रधान (42), और अशोक प्रधान (44) को बुलाया और तीनों ने मिलकर सारथी को एक पेड़ से बांध दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गांव के सरपंच ने सुबह पुलिस को सूचना दी और जब सुबह 6 बजे पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने सारथी को बेहोश पाया और वह उस वक़्त तक पेड़ से बंधा हुआ था। पुलिस सूत्रों का दावा है कि उसे डंडों और लात-घूंसों से पीटा गया। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों पर बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। इस बीच, यह मामला अब विवादों में घिर गया है और कार्यकर्ताओं ने मामले में भीड़ द्वारा हत्या के प्रावधान को लागू करने की मांग की है।

बीएनएस की धारा 103 (2) में भीड़ द्वारा हत्या को इस प्रकार परिभाषित किया गया है, ‘जब पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का समूह मिलकर नस्ल, जाति या समुदाय, लिंग, जन्म स्थान, भाषा, व्यक्तिगत आस्था या किसी अन्य समान आधार पर हत्या करता है, तो ऐसे समूह के प्रत्येक सदस्य को मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा दी जाएगी और जुर्माना भी देना होगा।’ वकील और सामाजिक कार्यकर्ता डिग्री प्रसाद चौहान ने अखबार से कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस पर हमला करने के पीछे क्या कारण था। क्या वे कानून अपने हाथ में ले सकते हैं? यह मॉब लिंचिंग का मामला है।’

pnn24.in

Recent Posts

ममता कुलकर्णी: टॉपलेस फोटोशूट, ड्रग माफिया से शादी जैसे विवादों में रहा फ़िल्मी करियर

सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…

17 hours ago

बृजभूषण शरण सिंह के घर वापस शिफ्ट हुआ डब्लूऍफ़आई का दफ्तर, वेब साईट पर पता अभी भी पुराना, जाने क्या कहते है ज़िम्मेदार

तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…

18 hours ago

हमास ने किया 4 इसराइली बंधको को रिहा, रेड क्रॉस ने किया रिहाई की पुष्टि

आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…

21 hours ago

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

2 days ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

2 days ago