National

अपनी मांगो को लेकर फिर दिल्ली की सीमा पर इकठ्ठा हुवे किसान, बोले टिकैत ‘किसानो की समस्या का समाधान दिल्ली से हो सकता है, इसीलिए हम दिल्ली जा रहे है’

फारुख हुसैन

डेस्क: सोमवार को अपनी कई मांगों को लेकर किसान संगठन दिल्ली की पूर्वी सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने की व्यवस्था के तहत सीमाओं को बंद कर दिया है और बैरिकेड्स लगा दिये हैं।

प्रदर्शन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ‘किसानों की समस्या का समाधान दिल्ली से ही हो सकता है, इसीलिए हम दिल्ली जा रहे हैं।’ ये प्रदर्शन किसान संयुक्त मोर्चा के बैनर तले हो रहा है। राकेश टिकैत ने किसानों की मांगों के बारे में भी बताया। किसान भूमि अधिग्रहण के मामले में उचित मुआवजा, फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी और बकाया भुगतान जैसी मांगों के समाधान को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली में ही प्रदर्शन करने के सवाल को लेकर किसान नेता ने कहा, “दिल्ली देश की राजधानी है सारे क़ानून वहां से बनते हैं तो हम प्रदर्शन कहां करें। ‘राकेश टिकैत ने संभल की घटना पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा, “संभल में बड़ी घटना हुई है। विपक्ष का काम है कि वहां जाएं और पीड़ितों से मिलें। वहां की जो समस्या है उसे देखें और फिर रिपोर्ट बना कर सरकार को दें। वहां किसी के जाने से कोई ख़तरा नहीं है।’

गौतमबुद्ध नगर के अतिरिक्त आयुक्त शिवहरि मीणा ने कहा, ‘हम किसानों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। कल भी हमने किसानों से तीन घंटे तक बातचीत की थी। हमने थ्री टीयर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है। जिसके तहत पांच हज़ार से भी ज़्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के अलावा एक हज़ार पीएससी कर्मियों को अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है।’

pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: देखे वीडियो कैसे पुलिस चौकी के अन्दर घुस कर दबंग ने किया पुलिस पर हमला, दरोगा और सिपाही हुवे घायल

मो0 कुमेल डेस्क: कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आनंदपुरी चौकी…

1 day ago

मुर्शिदाबाद हिंसा में मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की किया सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा

तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मरने वाले…

1 day ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जुडी याचिकाओं पर कल भी जारी रहेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने पूछे तीखे सवाल जिसका नहीं मिला जवाब

तारिक आज़मी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में आज वक़्फ़ संशोधन अधिनियम से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई…

2 days ago