मो0 कुमेल
डेस्क: आज बुधवार सुबह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में गोली चली है। सोमवार को अकाल तख़्त ने बादल और उनकी कैबिनेट के अधिकांश सदस्यों को धार्मिक सज़ा सुनाई थी। इसके तहत बादल को स्वर्ण मंदिर के गेट पर बरछा लिए पहरा देने की सज़ा दी गई थी। फ़ायरिंग उस जगह पर हुई जहां अकाली दल के नेता और सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल अकाल तख़्त की सुनाई सज़ा भुगत रहे हैं।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुष्टि की है कि जब सुखबीर सिंह बादल सेवारत थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई थी। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला नारायण सिंह है। नारायण सिंह खालिस्तान आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे हैं और कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और अकाल फेडरेशन से जुड़े रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है।’
उन्होंने कि ‘पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूँ। सुखबीर बादल जी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूँ। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।’ घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने सुखबीर सिंह बादल को घेर लिया। पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला नारायण सिंह है। नारायण सिंह खालिस्तान आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे हैं और कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स और अकाल फेडरेशन से जुड़े रहे हैं।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…