International

इसराइल की राजधानी तेल अवीव पर हुती ने दागा मिसाइल, इसराइल सरकार ने किया हमले में 16 लोगो के घायल होने की पुष्टि

ईदुल अमीन

डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर मिसाइल हमले किए हैं। इनमें से एक मिसाइल तेल अवीव पर गिरी जिसमें एक दर्ज़न से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। इसराइल की एंबुलेंस सेवा ने जानकारी दी है कि हमले में घायल 16 लोगों को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

सभी घायलों को मिसाइल गिरने के बाद हुए धमाके में कांच लगने की वजह से चोटें आई हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी बेथ शहाई ने कहा, ‘पूरे घर की सभी खिड़कियां धमाके से टूट गईं। लिविंग रूम की, किचन की, बेडरूम की। पूरे घर में कांच के टुकड़े बिखर गए। ये इतनी तेज़ी से हुआ कि हमें बाहर निकलकर सेफरूम तक जाने का मौक़ा नहीं मिल सका।’

यमन की तरफ से दाग़ी गई मिसाइलों में से एक इसराइल के एयर डिफेन्स सिस्टम को पार करने में सफल रही। ये मिसाइल तेल अवीव पर गिरी। इसराइली सेना ने कहा है कि हूती विद्रोहियों की दाग़ी गई मिसाइल को वह गिराने में नाक़ाम रहे और ये मिसाइल एक पार्क में गिरी।

हालांकि हूती विद्रोही गुट के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा, ‘यमनी सशस्त्र बलों की मिसाइल ने जाफ़ा के कब्ज़े वाले क्षेत्र में इसरायल के एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया था। हमने एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दाग़ी थी और इसने लक्ष्य को भेदा है।’ ईरान के समर्थन वाले हूती विद्रोही गुट को फ़लस्तीन का समर्थक माना जाता है। ग़ज़ा पर इसराइल के हमले के बाद से हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से होकर इसराइल की करफ आ-जा रहे जहाज़ों पर हमले किए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

3 hours ago

मायावती ने किया एलान ‘अमित शाह के अम्बेडकर पर दिए बयान के खिलाफ बसपा करेगी 24 दिसंबर को देश व्यापी आन्दोलन’

सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…

3 hours ago

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज ऍफ़आईआर पर बोली कांग्रेस ‘अगर उनको लगता है कि ऍफ़आईआर से राहुल गाँधी झुक जायेगे तो ये उनकी गलतफहमी है’

मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…

5 hours ago