Morbatiyan

इश्क में मुस्लिम लड़की द्वारा हिन्दू लड़के से विवाह बना मीडिया में सुर्खियाँ और तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बढ़िया हुआ मामला उल्टा नहीं था, वर्ना क़ाज़ी जी हवालात में होते

तारिक आज़मी

डेस्क: किसी काबिल शहर के बज़्म का एक हिस्सा है कि ‘इश्क न जाने जात और पात, भूख न देखे झूठा भात।’ मगर इस तरक्की पसंद ज़माने में शायद ये बात चंद लोगो को हज़म नहीं होती है। धर्म व्यक्तिगत मसला हो है, मगर तरक्की पसंद इस ज़माने में इसी सोच का विकास नही हुआ, वर्ना विकास की तो लहर चल रही है। जिसको देखो विकास की बात करता है।

वैसे रिपोर्टिंग भी अब कुछ इस तरफ होने लगी है कि रिपोर्ट्स को पढ़ कर धार्मिक एंगल आप आसानी से सोच सकते है। अंतरजातीय विवाह तरक्की कर चुके लोगो के ईगो का मसला बन जाता है। वही दूसरी तरफ अगर ये विवाह अलग अलग धर्म के मानने वाले कर बैठे तो भी इस मुद्दे पर कोई विरोध नही होना चाहिए, सभी को ;जोड़ा सलामत रहे’ यही दुआ करना चाहिए। मगर विचारधाराओ की भी बाते थोडा अलग होती है।

आज मीडिया में आजमगढ़ की एक शादी छाई हुई है। खबर के लफ्ज़ बता रहे है कि शादी की तारीफ हो रही है। मामला आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र का है जहा मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के की शादी मंदिर में होती है। ख़ास तवज्जो खबरों में इस लफ्ज़ पर है कि एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए छोड़ा धर्म। शादी हिंदू रीति रिवाज से ठेकमा बाजार में स्थित राम जानकी मंदिर में हिन्दू धर्म के मानने वाले लड़के से किया। वैसे खबर में ये भी बतया गया है कि शादी में वधु पक्ष से कोई नही था और वर पक्ष से उसके माता पिता भी नहीं थे। वर पक्ष के कुछ रिश्तेदारों ने आशीर्वाद दिया।

साथ ही खबरों में इस बात का भी ज़िक्र है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम था और इस शादी को दोस्तों ने खड़े होकर करवाया है। खबरों में इसका भी ज़िक्र है कि दोनों ने राम जानकी मंदिर में शादी के बाद कोर्ट मैरेज भी किया है और उसका प्रमाणपत्र नही मिला था। अब मिल गया है शायद। इस पुरे खबर में कुछ ऐसा नही है जिसको सुर्खियों का हिस्सा बनाया जाए। काफी शादियाँ ऐसे होती है। मगर ख़ास तौर पर मीडिया के द्वारा इस खबर को रोचकता के साथ पेश किया गया। भाई खबर है तो अच्छी बात है उठनी भी चाहिए। मगर क्या बताये हमारे काका के चुल बहुत रहती है।

काका ठहरे हमे काका, उनको चुल हो और वह मुझे अपनी बातो में उलझाए न तो बात कैसे बनेगी। वही हुआ भी, आज तनिक सुबह जल्दी क्या हुई और नाश्ता काका के साथ करने की सोच लिया तो काका ने आलू के पराठो का पूरा टेस्ट ही मेरा मिर्चे भरा कर डाला। काका ने खबर हमारे सामने रखते हुवे कहा ‘का बे पत्रकार तनिक इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया तो दो।’ मैंने सरसरी तौर पर खबर पढ़ी तो अपने नज़रियो को पेश करता हुआ बोला कि ‘काका देखे, धार्मिक आस्था हमारा व्यक्तिगत मसला होता है। मैं काफी ऐसे लोगो को जानता हु जो है तो मुस्लिम मगर नमाज़ नहीं पढ़ते, साथ ही कई ऐसे भी हिन्दू समुदाय को जानता हु जो है तो हिन्दू मगर मूर्ति पूजा नहीं करते है।’

मैंने आगे अपने शब्दों को बढाया ताकि काका टोका टाकी न कर सके और कहा कि ‘काका धार्मिक स्वतंत्रता हमारा संविधान देता है जिसके तहत हम स्वतंत्र रूप से किसी भी धर्म को अपना सकते है,किसी भी धर्म की मान्यताओं को अपना सकते है, इसका अधिकार हमको संविधान देता है। इसके लिए किसी को दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए।’ काका ने ठंडी साँस लेते हुवे आलू पराठे का आखरी कौर मुह में डालते हुवे कहा कि ‘बबुआ अगर है सीन उल्टा होता तब?’ मेरे होठो पर हंसी आ गई और हमारे मुह से निकल गया ‘कुछ नहीं होता, बस क़ाज़ी जी हवालात में रहते, दक्षिणपथ सड़क और थाने पर रहता, साथ ही दोनों कपल की जाँच होती रहती कि कही मामला कुछ और तो नहीं है।’

वैसे बात तो हंसी की थी हंसी में ख़त्म हुई। मगर हकीकत तो शायद यही है। ऐसे मामलो में मीडिया की रिपोर्टिंग अगर आप देखेगे तो बेशक मीडिया अपने हिस्से का कुछ ज्यादा ही काम कर दे रहा है। आखिर शादी जैसी खबरे जो हर शहर में लगन के दिनों में 100 रहती है, क्या वह सभी कवर होती है? बेशक ये मुमकिन नहीं है, वैसे ही ये भी शादी थी, फिर इसको ख़ास तवज्जो क्यों मिली ? एक ऐसा एक साथ का रिश्ता जिसमे वर और वधु दोनों के माँ बाप न हो, तो उनके दिलो का हाल भी ऐसी खबरों का हिस्सा होना चाहिए। बकिया सब ठीक ठाक है।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

46 mins ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

1 hour ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

2 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

2 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

2 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

22 hours ago