आदिल अहमद
डेस्क: संसद के शीतकालीन सत्र में संविधान के मुद्दे पर लोकसभा में चली चर्चा के बाद सोमवार को इस पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हुई है। इसकी शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की है। निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी पर अपने शासनकाल में संविधान के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इस चर्चा के दौरान निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के नेताओं के बीच बहस भी हुई।
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में आपातकाल और संविधान के 42वें संशोधन का ज़िक्र किया। उन्होंने आपातकाल के दौरान विपक्षी सांसदों की गिरफ़्तारी की चर्चा भी की और कहा कि इंदिरा सरकार ने संविधान को संशोधित कर, इसके मूल स्वरूप से काफ़ी बदल दिया। वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्ष को जेल में भरकर इंदिरा सरकार ने संविधान की प्रस्तावना को संशोधित कर दिया था और कोई इसका विरोध करने वाला नहीं था।
निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के नाम का ज़िक्र किया और उन पर कहीं की बात का कहीं और संदर्भ देने का आरोप लगाया। इस पर जयराम रमेश ने कहा कि 42वें संविधान संशोधन के कुछ हिस्सों को हटाने के लिए ख़ुद इंदिरा गांधी ने साल 1978 के 44 वें संविधान संशोधन का समर्थन किया था। इस बहस में बीजेपी सांसद और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो गए।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में उर्दू भाषा पर छिड़ी बहस के बीच कवि, गीतकार और…
मो0 कुमेल डेस्क: कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आनंदपुरी चौकी…
तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मरने वाले…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: इंद्रजीत सरोज के भगवान को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा की…
तारिक आज़मी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में आज वक़्फ़ संशोधन अधिनियम से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई…
शफी उस्मानी डेस्क: सपा नेता ने कहा कि जब मुस्लिम आक्रांता यहां लूटपाट कर रहे…