Varanasi

वाराणसी: 8 साल की मासूम का करना चाहता था रेप, असफल रहा तो ईंट से कुचल कर किया था हत्या, रामनगर में मासूम बच्ची हत्याकांड का अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय मासूम बच्ची के क़त्ल का राज़ महज़ चंद घंटो के अन्दर ही पुलिस ने खोलते हुवे आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी सुजबाद निवासी जहागीर अली का 22 वर्षीय बेटा इरशाद पुलिस की गोली से घायल हो गया है। आरोपी को पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया है। डीसीपी काशी ने खुलासा करने वाली एसओजी और रामनगर पुलिस को 25 हज़ार नगद ईनाम की घोषणा किया है।

बताते चले कि रामनगर के सुजाबाद चौकी क्षेत्र निवासी शहजादे खां की 8 साल की बेटी माहिरा मंगलवार शाम घर से दुकान मस्किटोक्वायल लेने निकली थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी तो रात में ही अपहरण की आशंका जताते हुए परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। रात भर सभी उसे ढूंढते रहे, लेकिन मिली नहीं। सुबह जब सभी परिजन थाने पर थे तभी सुचना मिली कि बहादुरपुर गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के परिसर में एक बच्ची का बोरे में भरा हुआ शव पड़ा है। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुचे तो मृतका की शिनाख्त माहिरा के तौर पर हुई। आरोपी इरशाद ने वारदात के बाद उसकी लाश को बोरी में भरकर फेंका था।

मृतका के हाथ और पैर आपस में बंधे थे और शरीर बंधे थे और शरीर पर कई जगह खून लगा हुआ था। उसे बुरी तरह प्लास्टिक की बोरी में भरा गया था। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश जारी किया तो उसमें मृतका दूकान जाते हुवे तो दिखाई दी मगर वापस आते नहीं। इसी फुटेज को आधार लेकर जब अन्य कैमरों की निगरानी किया गया तो एक कैमरे में आरोपी दिखाई दे गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने बच्ची को बदनीयती से अन्दर खीच लिया था। जब दुष्कर्म में सफल नहीं हो पाया तो पत्थर से सर पर वार करने मासूम की हत्या कर दिया और बोरी में शव भरकर स्कूल के चारदीवारी के पास फेक दिया।

इस पुरे सनसनीखेज मामले की तफ्तीश और खुलासा करने वाली पुलिस टीम जिसमे रामनगर इस्पेक्टर राजू सिंह, एसआई अमीर बहादुर सिंह, अश्वनी कुमार राय, पंकज कुमार मिश्रा, उमेश राय सहित एसओजी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा, गौरव कुमार सिंह हेड कांस्टेबल महेंद्र पाल, चंद्रसेन, उमेश सिंह, का0 शैलेंद्र कुमार, आलोक कुमार, रमाशंकर यादव, मनीष बघेल, अंकित मिश्रा और मयंक त्रिपाठी तथा अवनीश पांडे को डीसीपी काशी द्वारा 25 हज़ार नगद ईनाम की घोषणा किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

7 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

7 hours ago