Others States

सनी लियोनी के नाम पर छत्तीसगढ़ में ‘महतारी वंदन योजना’ का एक हज़ार महीना लेने वाला वीरेंदर कुमार जोशी चढ़ा पुलिस के हत्थे

शफी उस्मानी

डेस्क: छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की पोषित महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले प्रति माह 1000 रुपये के पैसों को अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर लेने के आरोप में बस्तर के वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 23 दिसंबर को सोशल मीडिया में घटना की जानकारी वायरल होने के बाद वीरेंद्र कुमार जोशी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है।

बस्तर ज़िला प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि, ‘बस्तर ज़िले के बस्तर विकासखंड के आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर में वीरेन्द्र कुमार जोशी ने फ़र्ज़ीवाड़ा किया था। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र तालूर के कार्यकर्ता के ज़रिए सनी लियोनी के नाम से आवेदन किया और उस आवेदन में अन्य जानकारी के रूप में अपना आधार नंबर और अपने बैंक खाते की जानकारी डाली।’

प्रेस नोट में प्रशासन ने आगे कहा कि, ‘इस प्रकरण पर गंभीर लापरवाही के लिए संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्ख़ास्त किया गया है और पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वीरेन्द्र कुमार जोशी के ख़िलाफ़ भी एफ़आईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है और उनके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है।’

इस मामले में आरोपी वीरेंद्र कुमार जोशी ने 23 दिसंबर को पत्रकारों से कहा था कि ‘मेरे आधार नम्बर और खाता संख्या का गलत उपयोग करके किसी ने सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन डाला है। मैंने ये आवेदन नहीं डाला था। मुझे तो खुद आज पता चला जब गांव में वेरिफिकेशन के लिए अधिकारी आए थे। ये एक साइबर क्राइम किया गया है और मुझे फंसाया जा रहा है।’

वीरेंद्र जोशी पेशे से जगदलपुर स्थित एक निजी कम्पनी में काम करते हैं, और उनकी पत्नी एक गृहिणी हैं। लगभग 10 महीनों से पैसे उनके खाते में जमा होने की बात पर जोशी ने बताया कि उनके खाते में महतारी वंदन योजना के नाम से कोई पैसा नहीं आया था और इसके बारे में उन्हें बैंक में जाकर पता करना पड़ेगा।

pnn24.in

Recent Posts

पटना: बीपीएससी परीक्षार्थियों पर पुलिस ने बरसाया जमकर लाठियाँ, कई अभ्यर्थी घायल

अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…

3 hours ago

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

5 hours ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

7 hours ago