आफताब फारुकी
डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले को लेकर चर्चा में है। कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे हरियाणा और मध्य प्रदेश के दो छात्र मंगलवार रात और बुधवार दोपहर अपने कमरों में मृत मिले हैं। चौबीस घंटे में दो छात्रों की मौत को पुलिस ने खुदकुशी बताया है। दोनों मृतक छात्र कोटा में रहकर एक निजी कोचिंग संस्थान से जेईई की कोचिंग कर रहे थे।
कोटा पहुंचे नीरज के पिता बबलू प्रजापति ने मोर्चरी के बाहर मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उनका बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता है। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करे। हालाँकि पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। जवाहर नगर थाना प्रभारी बुद्धराम चौधरी ने मीडिया से कहा, ‘नीरज ने सुसाइड किया है। पिता ने किसी पर आरोप नहीं लगाए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव हरियाणा ले गए हैं।’
नीरज की मौत के कुछ ही घंटों के भीतर की विज्ञान नगर थाना इलाक़े के एक पीजी में रह रहे बीस साल के अभिषेक की मौत की ख़बर आई। अभिषेक मूल रूप से मध्य प्रदेश के गुना के रहने वाले थे। विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने मीडिया से कहा, ‘पुलिस को स्टूडेंट के सुसाइड की जानकारी कंट्रोल रूम पर मिली थी। अभिषेक ने सुसाइड किया है, उनके परिजन कोटा आ गए हैं। शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है।’
कोटा प्रशासन ने बीते दिनों साल 2023 के मुक़ाबले साल 2024 में सुसाइड के मामलों में कमी बताई थी। इसे कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए प्रशासन अपने प्रयासों का परिणाम बताया था। लेकिन, चौबीस घंटे में दो स्टूडेंट्स के सुसाइड ने फिर एक बार कोटा को स्टूडेंट्स के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…
फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…
ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…