जीशान अली
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के प्रयास को मस्जिद कमेटी की सुझबुझ और पुलिस प्रशासन की तत्पर्ण में पूरी तरह से विफल कर दिया है। बताया जाता है कि 29 जनवरी को जब कुम्भ के दरमियान हादसा होने के बाद पूरा देश स्तब्ध था। इसी दरमियान किसी शरारती तत्व ने खुराफात करने की गरज से शायद एक मस्जिद के गेट पर ‘ॐ’ और ‘सीता राम’ भगवा रंग से लिख दिया।
पुलिस ने बताया कि बुधवार को यहां किसी व्यक्ति ने मस्जिद के मेन गेट की दीवार पर भगवा रंग से ‘ओम’ और ‘सीताराम’ लिख दिया। इसे देखकर वहां मौजूद नमाजी और स्थानीय लोगों ने हैरानी जताई। इस घटना को लेकर मस्जिद कमेटी और मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दीवार पर लिखी चीजों को स्थानीय लोगो की मदद से ही मिटवाया।
मीडिया रपटों के मुताबिक, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने से पहले ही पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराया। बांदा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अजय कुमार ने इस घटना को लेकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंंने कहा, ‘नगर के मुहल्ले आजाद नगर में बनी एक मस्जिद की दीवारों पर धार्मिक नारे लिखे होने की सूचना मिली। दीवार पर लिखे गए नारे को साफ करा दिया गया है। लेकिन जिसने वो चीज लिखी है उसकी पहचान कराकर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। कोई तनाव की स्थिति नही है।’
मस्जिद पक्ष के वाजिद अली का कहना है कि यह एक माहौल खराब करने और तनाव पैदा करने के लिए किया गया है। खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई थी। वही पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आसपास के फुटेज चेक करके आरोपी तक पहुचने के प्रयास में लगी है।
तारिक आज़मी डेस्क: पतंजलि के प्रमुख और अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं के केंद्र…
आदिल अहमद डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव' स्कीम को लेकर प्रधानमंत्री…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के पटना में कांग्रेस की 'पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा' के दौरान…
तारिक खान डेस्क: वक़्फ़ संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ देशभर के कई हिस्सों में जुमे की…
आदिल अहमद डेस्क: अमेरिका की ओर से लगाए गए 104 फ़ीसदी टैरिफ़ पर चीन ने…
आफताब फारुकी डेस्क: वक़्फ़ क़ानून के विरोध में मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में…