आफताब फारुकी
डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है। गरियाबंद के जिस कुल्हाड़ीघाट के भालूडिगी और तारझर के जंगल में यह मुठभेड़ हुई, वह ओडिशा के नुआपाड़ा ज़िले से लगा हुआ है।
इससे पहले सोमवार की दोपहर में दो संदिग्ध माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके थे। मंगलवार की सुबह 12 अन्य माओवादियों के शव बरामद किए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, ‘हमें भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार मिले हैं। सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है। मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ सकती है।’
मारे जाने वालों में कुछ माओवादियों की पहचान ओडिशा में सक्रिय माओवादी संगठन के वरिष्ठ सदस्यों के रुप में की गई है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान को भी गोली लगी है। हालांकि उनकी हालत ख़तरे से बाहर है। छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल से माओवादियों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान चल रहा है। साल 2024 में सुरक्षाबलों ने राज्य में 219 माओवादियों को मारने का दावा किया था।
बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’
इस सम्बन्ध में गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘नक्सलवाद को एक और झटका। हमारे सुरक्षा बलों ने ‘नक्सल मुक्त भारत’ बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सीआरपीएफ़, ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 नक्सलियों को मार गिराया है। नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई के साथ ही नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।’
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…