International

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन

डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों की संख्या कम से कम 76 हो गई है। तुर्की के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। आग की इस घटना में मारे गए सभी लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जबकि स्थानीय पुलिस ने 9 लोगो को गिरफ्तार किया है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमीसोग्लू ने कहा है कि हादसे में 51 लोग घायल हुए हैं। इन्हीं में से एक व्यक्ति आईसीयू में है। इसके अलावा 17 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस आग पर काबू पाने में 12 घंटे का वक़्त लग गया। तुर्की के क़ानून मंत्री ने बताया है कि इस मामले में 9 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार किए गए लोगों में रिसॉर्ट का मालिक शामिल है।

बताते चले कि बोलू में स्थित 12 मंज़िला ग्रांड कार्टाल होटल में स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के 3:27 बजे आग लगी थी। होटल में 234 लोग रुके हुए थे। बोलू तुर्की की राजधानी अंकारा से 170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, वहां काफ़ी कम तापमान की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में एक घंटे से अधिक समय लग गया।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

1 hour ago

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

19 hours ago