तारिक आज़मी
डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15 महीने चली जंग के बाद इसराइल हमास की शर्तो पर युद्ध विराम करने को तैयार हुआ है। हमास के कब्ज़े में इसराइल के बंधको में एक बंधक के बदले 30 फलिस्तीनी नागरिको को इसराइल आज़ाद करेगा। एक ऐसी जंग जो हमास के खात्मे के लिए इसराइल ने शुरू किया था, आज उसी हमास से इसराइल समझौता कर रहा है। एक तरफ एक सशस्त्र संगठन और दुसरे तरफ सर्वशक्तिमान एक पूरा मुल्क।
इसराइल का कहना था कि हमास समझौते के पहले चरण में आज़ाद किए जाने वाले बंधकों की सूची इसराइल को सौंपे। वहीं हमास ने देरी के लिए ‘तकनीकी कारणों’ को ज़िम्मेदार ठहराया। दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की ख़बर बुधवार को क़तर ने दी थी, जो इस समझौते के लिए दोनों के बीच मुख्य मध्यस्थ है। क़तर के अलावा अमेरिका और मिस्र ने भी मध्यस्थ के रूप में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अब तक न तो इसराइली वार्ताकारों ने और न ही हमास के वार्ताकारों ने आधिकारिक तौर पर ये बताया है कि समझौते में क्या क्या बातें शामिल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इससे पहले कहा था कि ‘इस समझौते के बाद ग़ज़ा में युद्ध समाप्त होगा और वहां के फ़लस्तीनी नागरिकों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा सकेगी, जिसकी उन्हें सख्त ज़रूरत है।’ साथ ही उन्होंने कहा था कि ’15 महीनों बाद इसराइली बंधक कैद से छूटेंगे और अपने परिजनों से मिल सकेंगे।’ एक दिन बाद जो बाइडन राष्ट्रपति पद की कमान डोनाल्ड ट्रंप को सौंपने वाले हैं। हमास के सात अक्तूबर 2023 को इसराइल पर हमला किया था। इस दौरान हमास के लड़ाके 251 इसराइलियों को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे। माना जा रहा है कि अब भी हमास के कब्ज़े में 94 बंधक मौजूद हैं। हालांकि इसराइल का ये मानना है कि अब केवल 60 बंधक जीवित बचे हैं।
हमास का कहना है कि हर एक बंधक जिसे आज़ाद किया जाएगा, उसके बदले इसराइली जेलों में बंद 30 फ़लस्तीनी क़ैदियों को आज़ाद किया जाएगा। शनिवार को मिस्र ने कहा था कि समझौते के तहत युद्धविराम के पहले चरण में छह सप्ताह में इसराइल कुल 1,890 फ़लस्तीनियों को आज़ाद करेगा। युद्धविराम के पहले दिन हमास तीन महिला बंधकों को आज़ाद करने वाला है। वहीं उसका कहना है कि इसके बदले इसराइली जेलों में बंद 90 फ़लस्तीनी कैदियों को आज़ाद किया जाएगा।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…