International

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद

डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से पहली बार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं शुरू होंगी। सीरिया के सिविल एविएशन ऑथोरिटी ने सीरिया की सरकारी मीडिया को बताया है कि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं मंगलवार से फिर से शुरू होंगी।

दमिश्क एयरपोर्ट को असद सरकार के पतन के बाद पिछले ही महीने घरेलू उड़ानों के लिए दोबारा खोला गया था। एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने वहां के विमानों पर आज़ादी के प्रतीक वाले ‘थ्री स्टार फ़्लैग’ बनाए हैं।

सीरिया में असद की सत्ता का पतन हुए क़रीब एक महीने हो गए हैं। राष्ट्रपति का पद छोड़कर असद सीरिया से रूस चले गए हैं। सीरिया में फ़िलहाल विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है।

pnn24.in

Recent Posts