Categories: UP

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी

झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच मारपीट हो गई। दोनों के बीच गुत्थमगुत्था देख दूसरे सिपाही बचाने दौड़े, लेकिन वो दोनों ही आगबबूला था। इसका वीडियो सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी वजह नहीं पता लगी है।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय एसएसपी ऑफिस दो वर्दीधारियों के आपस में ढिशुम ढिशुम का मूकदर्शक गवाह बन गया। एसएसपी दफ्तर के बाहर ही दो पुलिस कर्मी एक दुसरे के माँ बहन की शान में कसीदे पढ़ते हुवे ले ढिशुम, दे ढिशुम करने लगे। अब जहा हाथ चल रहे हो तो लात कैसे मूकदर्शक बन सकती है। घूंसे थप्पड़ के साथ ज़बान ज़बरदस्त चल रही थी। पूरी पुलिस ट्रेनिंग में सीखा गया हर एक दांव एक दुसरे पर दोनों आजमाने को तैयार थे।

इस दरमियान अन्य पुलिस कर्मियों ने दोनों को छुडाने की भरसक कोशिश किया। मगर इन सबके बावजूद भी दोनों ने एक दुसरे से मुकाबिला हाथ पैर से करने की कोशिश जारी रखा। दरोगा जी को तीन पुलिस कर्मी पकडे थे तो सिपाही जी तो चार पुलिस कर्मियों के बाहों में झूल रहे थे। इन सबके बावजूद भी दोनों छलांगे मारने को तैयार थे। किसी तरफ दरोगा जी को अलग और सिपाही जी को अलग रस्ते ले जाने में पुलिस वाले कामयाब रहे।

मगर ये पत्रकार भी बड़े शरारती होते है। इसको शरारत ही तो आप कहेगे कि इस ढिशुम ढिशुम का आनंद लेते हुवे लोगो ने वीडियो बना कर वायरल कर डाला। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है तो फिर आप समझ ही सकते है कि कमेन्ट भी ज़बरदस्त आते होंगे। घटना किस कारण से हुई और कौन कसूरवार इसकी तफ्तीश फिलहाल जारी है। अधिकारियो द्वारा किसी प्रकार के कार्यवाही की अभी तक जानकारी तो नहीं है। मगर मामले में जाँच चल रही है ये जानकारी निकल कर सामने आ रही है।

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

1 hour ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

4 hours ago