National

वक्फ संशोधन विधेयक को मिली जेपीसी की मंजूरी, बोले विपक्षी सांसद ‘अल्पसंख्यकों और वक्फ बोर्ड के साथ मज़ाक किया गया है. संविधान पर बुलडोजर चलाया गया’

ईदुल अमीन

डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी दे दी है। सोमवार को जेपीसी की बैठक में संशोधनों के बाद स्वीकार कर लिया गया है। सरकार के द्वारा कुल 44 संशोधन जेपीसी को दिए गये थे, जिसमे 14 संशोधन जेपीसी ने स्वीकार कर लिया है। विपक्ष ने समस्त संशोधन के विरोध में अपने संशोधन दिए जिस पर वोटिंग सत्ता पक्ष के खेमे में 16:10 से गई।

जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बैठक के बाद कहा, ‘1995 का जो वक्फ़ का मूल क़ानून था उस पर सरकार 44 संशोधन लेकर आई थी। उन 44 संशोधनों को जेपीसी को भेज दिया गया था। जेपीसी में आज एक-एक संशोधन पर चर्चा हुई। आज जेपीसी की अंतिम बैठक थी, इसमें 14 संशोधनों को स्वीकार किया गया है। विपक्ष ने भी 44 संशोधनों के विरोध में अपने संशोधन दिए थे। हमने उस पर वोटिंग कराई। उनके पक्ष में 10 वोट था जबकि विरोध में 16 वोट थे, इसलिए उनके संशोधन पास नहीं हो सके।’

वहीं विपक्षी सांसदों ने इस प्रक्रिया का विरोध किया और इसे संविधान से ख़िलाफ़ बताया है। समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने जेपीसी की बैठक के बाद कहा, ‘देश के अल्पसंख्यकों और वक्फ बोर्ड के साथ मज़ाक किया गया है। संविधान पर बुलडोजर चलाया गया है। जिस तरह से सारी प्रक्रिया को खत्म किया गया है। इससे यह लगता है कि जो ये बिल लाया गया था, यह एक मज़ाक था।’

pnn24.in

Recent Posts