तारिक खान
डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम में बुधवार 1 जनवरी की सुबह मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले के कदंगबंद इलाके में फिर से हमला किया। बताया जा रहा है कि उग्रवादियों के द्वारा इस हमले में अत्याधिनिक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही बम भी फेके गए है।
उन्होंने बताया कि हमले के कारण कच्चे घरों में रहने वाले कई ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर भागना पड़ा। मई 2023 में राज्य में हिंसा भड़कने के बाद से कदंगबंद इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा कई हमले हुए हैं। इस बीच, मणिपुर के बिष्णुपुर और थौबल जिलों में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया।
बुधवार को एक पुलिस बयान में कहा गया है कि बिष्णुपुर जिले के थोंगखोंगलोक गांव से सुरक्षा बलों ने मंगलवार (31 दिसंबर, 2024) को एक एसएलआर और एक मैगजीन, एक।303 राइफल, एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, दो 9 एमएम पिस्तौल और मैगजीन, एक दंगा रोधी बंदूक, दो इंसास एलएमजी मैगजीन, दो इंसास राइफल मैगजीन, चार हथगोले, एक डेटोनेटर, पांच दंगा रोधी गोले, गोला-बारूद और अन्य सामान जब्त किया। सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के लीशांगथेम इकोप पाट क्षेत्र से एक एंटी मैटेरियल राइफल (एएमआर) स्नाइपर, दो सिंगल बोल्ट एक्शन राइफल, तीन 9 एमएम पिस्तौल (देशी निर्मित), एक हैंड ग्रेनेड, चार एमके-13टी और गोला-बारूद जब्त किया।
पुलिस ने इससे पहले मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले में बंगाली क्रॉसिंग के पास मंत्रिपुखरी बाजार से जबरन वसूली में शामिल प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक 9 एमएम पिस्तौल, मैगजीन, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) की दो मनी रसीदें और अन्य सामान जब्त किया गया है।
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
शफी उस्मानी डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी…
आफताब फारुकी डेस्क: होली के दिन चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में एक युवक की इसलिए हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: बीती 10 मार्च को एक लोकल यूट्यूब न्यूज चैनल पर एक किसान…
तारिक खान डेस्क: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक करवे के बीच में बने…
ईदुल अमीन डेस्क: हाथरस के सेठ पीजी बागला डिग्री कॉलेज में पदस्थ प्रोफेसर रजनीश कुमार…