Politics

दिल्ली विधानसभा चुनावो में पंजाब के गाडियों का इस्तेमाल किये जाने के भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के आरोपों पर बोले सांसद संजय सिंह ‘पंजाबियों का यह बहुत बड़ा अपमान है, अमित शाह माफ़ी मांगे’

आफताब फारुकी

डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के उन आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में बड़ी संख्या में पंजाब के नंबर प्लेट की गाड़ियों के देखे जाने का आरोप लगाया था। अब सांसद संजय सिंह ने पलटवार करते हुवे कहा है कि प्रवेश वर्मा ने पंजाबियों का बहुत बड़ा अपमान किया है और इसके लिए अमित शाह को सिख समुदाय से माफ़ी मंगनी पड़ेगी।

संजय सिंह ने कहा है, ‘यह बयान (प्रवेश वर्मा का) पंजाबियों का बहुत बड़ा अपमान है। दिल्ली देश की राजधानी है, यहां हर राज्य की गाड़ियां हैं। मेरा मानना है कि अमित शाह को सिख समुदाय से इस बयान के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए।’ संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली के लोग अपने वोट के अधिकार से बीजेपी को इसका जवाब देंगे। इससे पहले नई दिल्ली सीट से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया था कि पंजाब नंबर प्लेट की हज़ारों गाड़ियाँ दिल्ली में घुम रही हैं और नई दिल्ली विधानसभा सीट और इसके आसपास के सारे होटल बुक करा लिए गए हैं।

प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘ये कौन लोग हैं, यहां 26 जनवरी को मनाने की तैयारी चल रही है। पंजाब से आए लोग बिना अनुमति के नई दिल्ली इलाक़े की झुग्गियों में सीसीटीवी कैमरा लगा रहे हैं, जो सुरक्षा के लिए भी एक ख़तरा है।’ प्रवेश वर्मा के आरोपों के बाद नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने भी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए थे और इसे दिल्ली के चुनावों में पंजाब की सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग बताया था, जहां आम आदमी पार्टी की ही सरकार है।

pnn24.in

Recent Posts

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

53 mins ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

2 hours ago

तुर्की के मशहूर रिसोर्ट में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 76, स्थानीय पुलिस ने किया 9 को गिरफ्तार

फारुख हुसैन डेस्क: तुर्की के एक मशहूर स्की रिसॉर्ट में आग लगने से मरने वालों…

3 hours ago