National

प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ के दरमियान लगी प्रदर्शनी में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के उपरी हिस्से को हिन्दू मंदिर के रूप में किया गया प्रदर्शित, जाने क्या है पूरा मामला

तारिक खान

प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर के आस्थावान संगम में डुबकी लगाने आ रहे है, तो वही दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ के बीच एक प्रदर्शनी में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदू मंदिर के रूप में प्रदर्शित करने का मामला सुर्खियों में आ गया है।

द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, ज्ञानवापी मस्जिद जो वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी हुई है, एक दर्जन से अधिक उन इस्लामी संरचनाओं में से एक है, जिसे लेकर अदालत में याचिका दाखिल कर दावा किया गया है कि इस मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर किया गया था। मालूम हो कि महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों लोगों के शामिल होने का अनुमान है, ऐसे में ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपरी हिस्से को मंदिर के रूप में प्रदर्शित कर हिंदू धर्म की सबसे बड़ी सभा का उपयोग हिंदुत्व एजेंडे को प्रचारित करने के लिए किया जा रहा है।

महाकुंभ में इस प्रदर्शनी का अनावरण सुमेरू पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने शनिवार (18 जनवरी) को किया। इस प्रदर्शनी में ज्ञानवापी से जुड़े 120 छायाचित्र लगाए गए हैं, जो कथित तौर पर मस्जिद के विभिन्न हिस्सों में मौजूद हिंदू मूर्तियां और प्रतीक हैं। द टेलीग्राफ ने कुछ सूत्रों के हवाले से दावा किया कि ये तस्वीरें 2023 में वाराणसी की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर किए गए मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान ली गई थीं। हालांकि, अदालत ने कभी यह खुलासा नहीं किया कि सर्वेक्षण के दौरान ली गई तस्वीरें क्या दिखाती हैं।

ज्ञात हो कि यह प्रदर्शनी श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास द्वारा आयोजित की जा रही है। ये वाराणसी स्थित एक संगठन है, जो कथित तौर पर गैर-हिंदुओं द्वारा नियंत्रित मंदिरों को ‘मुक्त’ करने के लिए समर्पित है। न्यास के ट्रस्टी राम प्रसाद सिंह ने कहा, ‘हमने अपने मिशन को प्रचारित करने के लिए शनिवार को (मेला) शिविर में एक महायज्ञ शुरू किया। इसके लिए हमने पूरे मेला क्षेत्र में बैनर और पोस्टर लगाए हैं। ज्ञानवापी मुद्दा पूरे हिंदू समुदाय का एक मिशन है। मेला क्षेत्र में प्रदर्शनी और महायज्ञ के पीछे हमारा विचार लोगों को इसके बारे में जागरूक करना और उन्हें इस उद्देश्य के लिए एकजुट करना है।’

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

19 mins ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

2 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

3 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

23 hours ago