Crime

इन्साफ की जद्दोजेहद: जौनपुर के खेतासराय में 20 साल पूर्व गैर इरादतन हत्या मामले में पांच दोषियों को 7 साल की सजा. प्रत्येक व्यक्ति पर 35000 का लगा जुर्माना

मो0 सलीम/फरीद आलम  

जौनपुर: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार यादव की अदालत ने 15 अगस्त 2004 को खेतासराय में अनवर अली की गैर इरादतन हत्या के मामले में दोषी पाए गए पांच आरोपियों को 7 साल की सजा सुनाई है। प्रत्येक दोषी पर 35000 का जुर्माना भी लगाया दोषियों में मजहरुल इस्लाम, मोहम्मद राशिद, फिरोज अहमद, बबलू और अफसार अहमद दोषी पाए गए। अदालत ने 22 जनवरी को पांचों को दोषी करार दिया था और 24 जनवरी को सजा सुनाई।

यह फैसला मुकदमा संख्या 162/2004  धारा 147 भारतीय दण्ड संहिता में 01 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 148 भारतीय दण्ड संहिता में 02 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 304/149 भारतीय दण्ड संहिता में 07 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20,000/-रूपये (बीस हजार रूपये) के अर्थदण्ड, धारा 308/149 भारतीय दण्ड संहिता में 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं 10,000/-रूपये (दस हजार रूपये) के अर्थदण्ड, धारा 323/149 भारतीय दण्ड संहिता में 6 माह के कठोर कारवास तथा धारा 325/149 भारतीय दण्ड संहिता में 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5000/-रूपये (पांच हजार रूपये) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

15 अगस्त 2004 को खेतासराय के बारा खुर्द गांव में अनवर अली के बेटे वसीम अहमद अपनी कार से दुकान जा रहे थे। उनके साथ कलाम अहमद भी मौजूद थे। इस दौरान मजहरुल इस्लाम, मोहम्मद राशिद अंसारी और अन्य ने कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वसीम के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें गाड़ी से खींचकर मारपीट शुरू कर दी। वसीम किसी तरह जान बचाकर घर की ओर भागे। उनके पिता अनवर अली जब बीच बचाव के लिए घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने लोहे की रॉड और बांस से उन पर हमला कर दिया। सिर पर बांस की चोट लगने से अनवर अली वहीं गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव किया। घायल अनवर अली को तुरंत सोंधी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। स्वर्गीय अनवर अली के बेटे नसीम अहमद ने खेतासराय थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। अदालत ने सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषियों को 7 साल की सजा प्रत्येक दोषी पर 35000 रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

pnn24.in

Recent Posts

मशहूर फिल्म अदाकारा ममता कुलकर्णी ने महाकुम्भ पहुच कर ग्रहण किया संन्यास, किन्नर अखाड़े की बनी महामंडलेश्वर, मिला नया नाम ‘श्री यामाई ममता नंद गिरि’

तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…

6 hours ago

वाराणसी: युवती को नशीला पदार्थ खिला कर कथित दुष्कर्म का आरोपी राज चढ़ा लंका पुलिस के हत्थे

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…

6 hours ago

महाराष्ट्र: आर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट से 8 की मौत, 7 घायल

मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट के कारण छत…

7 hours ago

मोकामा में इफ्तेदा-ए-गैंगवार: बोले सोनू सिंह अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा हम सिखायेगे, हमारी सियासी बगावत जारी रहेगी

तारिक आज़मी डेस्क: बिहार में मोकामा विधानसभा क्षेत्र के नौका जलालपुर पंचायत में हुई गैंगवार…

10 hours ago