तारिक आज़मी
पूरा मुल्क आज यौम-ए-जमहूरियत यानि गणतंत्र दिवस की खुशियों से सराबोर है। आज का ही वह दिन था जिस दिन हमारे आज़ाद मुल्क को उसका खुद का संविधान मिला। जो दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। मौलाना हसरत मुहानी के ख्वाबो से सजा और बाबा भीम राव अम्बेडकर की कलम से निकला संविधान, जिसके पहले ही लफ्ज़ ने दुनिया में हमारे मुल्क की अजमत को ऊँचा कर बैठा। संविधान के पहले ही लफ्ज़ ‘हम भारत के लोग’ ने दुनिया को हमारे मुल्क के सामने इज्ज़त से सर झुकाने को मजबूर कर दिया।
वैसे जमहूरियत का तस्किरा और उसको लेकर बहस करने के लिए मुद्दे तो काफी है। ख़ास तौर पर तब जब जमहूरियत अपने बुज़ुर्गी के 76वे साल में कदम रख दे और इसके बाद भी एक ‘आईपीएस अधिकारी को घोड़ी पर चढ़ने के लिए पुलिस सुरक्षा की ज़रूरत पड़ती हो’ तो बेशक संविधान में मिले बराबरी के हक पर तस्किरा किया जा सकता है। किसी को भीड़ केवल सिर्फ इसलिए पीट पीट कर जान ले ले कि उसको शक है और वह अमुक समुदाय से आता है, तो संविधान में मिली हमको इस आज़ादी पर एक बार बहस तो ज़रूर करना पड़ सकता है।
वैसे मुझे अहसास हुआ कि काका के मुह में पड़ा हुआ गज़क का टुकड़ा शायद मेरे जवाब से थोडा कडवा हो गया होगा। मगर बात इसकी नहीं कि हम क्या सोचते है। बात तो इस पर आकर टिकी है कि लोग क्या सोचते है। संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया था। आज उस संविधान के पुरे 75 हो चुके है। अभी बीते नवंबर में भारतीय संसद में एक लंबी बहस भी हुई थी, जिस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक टिप्पणी विवाद का विषय बनी थी। बेशक हमारा संविधान जो दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान है, जिसमें नागरिकों के अधिकार, कर्तव्य और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी प्रावधान शामिल हैं। अब तक उस संविधान में 100 से अधिक बार संशोधन हो चुके हैं। संविधान के अलग-अलग प्रावधान देश में समय-समय पर चर्चा का विषय बनते रहे हैं।
तो अब जबकि देश भर में संविधान लागू होने के 75 वर्ष पर कार्यक्रम हो रहे हैं, हम भी समझने की कोशिश करे सकते है कि देश के विकास में, सामाजिक न्याय, शिक्षा, जागरूकता, आर्थिक विकास, धार्मिक स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे विषयों में संविधान की भूमिका के बारे में। साथ ही टेक्नोलॉजी के विकास के साथ जो चुनौतियां सामने आ रही हैं, उसे भी जानने-समझने की कोशिश होगी। दरअसल हम भूल नहीं सकते कि हमारे लिए संविधान का मतलब है हमारी पहचान है। संविधान ने हमें सुविधाएं दी हैं पर यह सुनिश्चित किया है कि उन सुविधाओं में समानता और समावेशिता हो। सबके लिए संविधान का मतलब है अस्पृश्यता का उन्मूलन। हम सबके लिए संविधान का मतलब है अवसर की समानता और संविधान हम सबके लिए आरक्षण है, जिसके कारण आज सभी पिछड़े, शैक्षिक रूप से पिछड़े या सामाजिक रूप से पिछड़े समुदायों की आवाज़ को हम सुन पा रहे हैं।
अगर आप भारत की संस्कृति के इतिहास को देखेंगे, तो इसमें नायक पूजा बहुत ज़्यादा थी, राजा-महाराजाओं का महत्व था। संवैधानिक लोकतंत्र और कार्यात्मक लोकतंत्र को स्थापित करने के लिए जो कुछ भी हुआ है, वह सब संविधान की वजह से हुआ है। अगर संविधान नहीं होता, तो ब्रिटिश काल से पहले के भारत और आज के भारत में ज्यादा फ़र्क नहीं रहता। भारत के करोड़ों दलितों, महिलाओं और वंचितों के लिए संविधान उन्हें नागरिक अधिकार देता है। इन 75 सालों में जिस तरह से लोकतंत्र का विकास हुआ है, उसमें यह साफ़ तौर पर दिखता है कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। जो देश पहले कर्मकांडों और धर्म ग्रंथों के आधार पर चलता था, वह अब एक संविधान की उस किताब के आधार पर चलता है, जिसमें समानता, न्याय, बंधुत्व और मनुष्यता है।
मगर इन सबके बावजूद भी वह घटना आप जानकर सिहर उठते है जिसमे एक आईपीएस अधिकारी को घोड़ी पर बैठने के लिए पुलिस प्रोटेक्शन की ज़रूरत पड़ती है। किसी पहलू खान और अखलाक को उनके धर्म के आधार पर चिन्हित कर सिर्फ और सिर्फ शंका के आधार पर इन्साफ भीड़ सड़क पर कर दे रही है, वह कुसूरवार है या नही इसका भी कोई साफगोई नहीं जानना चाहता है। मगर ऐसी घटनाए अगर है तो ऐसी भी घटनाए संविधान पर हमारी आस्था को और भी मजबूत करती है जिसमे आम आदमी से लेकर मंत्री तक को अदालते इसी संविधान से मिले अधिकारों के तहत कटघरे में खड़ा कर लेती है।
इसी संविधान ने हमको हक दिया कि कोई कितना भी बड़ा नेता हो, वह हमारा वोट देने के अधिकार को रोक नहीं सकता है। हमे अपना प्रतिनिधि चुनने से रोक नहीं सकता है। हम इसी संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करके सरकारे बदल देते है। हमारी यह संविधान पर आस्था ही है कि अमूमन बातो में लोग कहते है कि ‘आई विल सी यु इन द कोर्ट’। बेशक हमारा संविधान है तो हमारी पहचान है। इस यौम-ए-जमहूरियत पर आप सबको दिल से मुबारकबाद।
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…
तारिक खान डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ…
आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के…
शफी उस्मानी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…
View Comments
ग्रेट 🌹🌹🌹🌹