Entertainment

बालीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसे घुसपैठिये ने किया जानलेवा हमला, लीलावती अस्पताल में हुवे भर्ती, डाक्टरों ने बताया ‘सैफ अली खान के शरीर पर आये 6 घाव में 2 गम्भीर’

तारिक आज़मी

डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहा उनका उपचार चल रहा है। सैफ अली खान को कई जगह चोट आई है जिसमे दो चोट गंभीर प्रकृति की है। फिलहाल वह खतरे से बाहर बताये जा रहे है।

पुलिस अधिकारी दीक्षित गोडाम ने मीडिया को बताया, ‘एक अज्ञात शख्स सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसा। इसके बाद सैफ़ और इस शख़्स के बीच हाथापाई हुई। एक्टर इसमें घायल हो गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। जांच जारी है।’ समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया है कि एक शख्स ने सैफ़ अली ख़ान के घर में घुसपैठ की और उनके घरेलू सहायक से पहले बहस की। हालांकि, जब सैफ़ अली ख़ान ने इस में बीच-बचाव की कोशिश की तो घुसपैठिये ने उनपर हमला कर दिया।

अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हमला होने के बाद उनकी स्थिति के बारे में लीलावती अस्पताल ने बताया है। मामले पर अभिनेत्री और सैफ़ अली ख़ान की पत्नी करीना कपूर की पीआर एजेंसी ने भी बयान जारी किया है।लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमणी ने कहा, ‘सैफ़ पर उनके ब्रांदा वाले घर में अज्ञात शख़्स ने हमला किया। उन्हें करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल लाया गया। उन्हें छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक घाव रीढ़ के पास है। उनकी सर्जरी की जा रही है। ये चोट कितनी गहरी है, इस बारे में सर्जरी के बाद बताया जा सकेगा।’

करीना कपूर की पीआर एजेंसी की ओर से भी ये बताया गया है कि उनके और सैफ़ के घर में चोरी की कोशिश हुई है। सैफ़ के हाथ में चोट आई है और वह अस्पताल में हैं। परिवार के बाकी सदस्य बिल्कुल ठीक हैं। बयान में कहा गया है, ‘हम मीडिया और फैन्स से धैर्य बनाए रखने और अटकलबाज़ी न करने का निवेदन करते हैं क्योंकि पुलिस पहले ही इस मामले की जाँच में जुटी हुई है। आप सबकी चिंताओं के लिए शुक्रिया।’

सैफ अली खाना पर हमले के सम्बन्ध में चिरंजीवी ने कहा,‘सैफ़ अली ख़ान पर एक घुसपैठिए द्वारा हमले की खबर से बेहद परेशान हूँ। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’ वहीं जूनियर एनटीआर ने कहा, ‘सैफ़ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूँ। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ।’

अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के बाद उनके ब्रांद्रा वाले घर से फिंगर प्रिंट यानी उंगली के निशान जमा किए गए हैं। एक कर्मचारी ने कहा, ‘फिंगर प्रिंट विभाग से हैं। हमने फिंगर प्रिंट ले लिए हैं। आगे की प्रक्रिया के बारे में हमारे सीनियर बताएंगे।’ अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ है और उन्हें इसके बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

मस्जिदों में अकीकत के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज,काली पट्टी बांधकर जताया वक्फ बोर्ड बिल के  संशोधन के खिलाफ विरोध

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…

3 days ago

वाराणसी: नाजिम दुपट्टा हाउस के रोज़ा इफ्तार दावत में जुटे रोजदार, गंगा जमुनी तहजीब की नज़र आई निसाल

शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…

3 days ago

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बरसी पर हुई फातिहा और दुआ

रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…

3 days ago

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

5 days ago

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल्ली में हुई बैठक के बाद स्थिति हुई साफ़, कांग्रेस और राजद मिल कर लड़ेगे बिहार में चुनाव

अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…

5 days ago