National

आरजी कर मेडिकल कालेज में ट्रेनी डाक्टर से बलात्कार के बाद बेरहमी से क़त्ल करने वाले संजय राय को सजा-ए-मौत दिलवाने के लिए हाई कोर्ट में प्रदेश सरकार ने दाखिल किया याचिका

सबा अंसारी

डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में निचली अदालत के फ़ैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने के लिए याचिका दायर की है। कोलकाता हाई कोर्ट के जस्टिस देबांग्शु बसक और जस्टिस मोहम्मद रशीदी की बेंच ने राज्य सरकार को मामले में दोषी पाए गए संजय रॉय के लिए मौत की सज़ा की मांग करने के लिए याचिका दायर करने की मंज़ूरी दी है।

राज्य सरकार के लिए यह याचिका एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने दायर की है। कोलकाता की सियालदाह कोर्ट ने सोमवार को मुख्य अभियुक्त संजय रॉय को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी। जज ने राज्य सरकार को पीड़िता के परिवार को 17 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने के आदेश भी दिए। मालदा में एक कार्यक्रम में मंगलवार को ममता बनर्जी ने कहा है, ‘हां यह दुर्लभ (रेयर) मामला है। यह गंभीर और बहुत ही गंभीर अपराध है। एक अपराधी को बचा लिया जाता है तो वो फिर से अपराध करेगा। अपराधियों की सुरक्षा करना हमारा काम नहीं है।’

इससे फ़ैसले पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘मैं फ़ैसला देखकर वाकई हैरान हूं कि इसमें कोर्ट ने मामले को रेयरेस्ट ऑफ़ रेयर (यानी दुर्लभ मामलों में भी सबसे दुर्लभ मामला) नहीं पाया है। ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा कि इस मामले में फ़ांसी की सज़ा होची चाहिए।

उन्होंने अपने पोस्ट में निचली अदालत के फ़ैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देने का भी ज़िक्र किया। 9 अगस्त, 2024 को 31 साल की एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का अस्पताल के कॉन्फ़्रेंस रूम में शव मिला था। जांच में पता चला कि इस डॉक्टर का पहले बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी।

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

12 hours ago

इसराइल हमास जंग में युद्ध विराम के बाद जारी हुआ राहत कार्य,भयावाह है विनाश की तस्वीरे

आदिल अहमद डेस्क: इसराइल और हमास के बाच लागू हुए युद्ध विराम के बाद सोमवार…

12 hours ago