Jammu & Kashmir

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर को जल्द ही दुबारा राज्य का दर्जा मिलने की जताया उम्मीद

सबा अंसारी

डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में राज्य को दुबारा जल्द ही संपूर्ण राज्य का दर्जा मिलने की उम्मीद जताते हुवे बताया कि हमे सरकार में आये हुवे महज़ दो महीने से कुछ वक्त ही गुज़रा है। सरकार को काम समझने में थोडा वक्त लगेगा।

उमर अब्दुल्लाह ने कहा, ‘हमें सरकार में आए हुए दो महीने से थोड़ा ज्यादा समय हुआ है। हमें केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर जम्मू-कश्मीर में सरकार के काम को समझने में थोड़ा वक़्त लगा। हम चुनाव से पहले किए गए अपने वादों पर कायम है। जिन वादों की बुनियाद पर लोगों ने हमें वोट दिया है, हम उन वादों से पीछे नहीं हटेंगे। हमने कुछ वादों को अमल में लाने की शुरुआत की है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे लिए जम्मू-कश्मीर के स्टेटस को बदलना ज्यादा जरूरी होगा। केंद्र सरकार ने वादा किया है कि जल्द ही जम्मू- कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाएगा और हम उम्मीद करते हैं कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।’ उन्होंने ने यह भी माना कि एक राज्य के तौर पर सरकार चलाने और एक केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर सरकार चलाने में काफी फ़र्क़ है।

उन्होंने कश्मीर विवाद पर बात करते हुए कहा, ‘जब बीजेपी यह कहती है कि कश्मीर विवाद हमेशा के लिए हल हो गया है। क्या हम ये मान के चलें कि सरहद के दूसरी तरफ के कश्मीर का विवाद भी सुलझ गया है। जाहिर सी बात है ऐसा नहीं है। अभी भी कश्मीर का विवाद बना हुआ है। हम चाहते हैं कि कश्मीर विवाद सुलझ जाए।’

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ बिल पर बोली ममता बनर्जी ‘भाजपा देश को बाटने के लिए यह विधेयक लेकर आई है, नई सरकार बनने पर इस विधेयक को निरस्त करने का नया संशोधन हम लायेगे’

फारुख हुसैन डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक को लेकर…

53 minutes ago