National

उमर खालिद की रिहाई के लिए लेखको, शिक्षाविदो और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिखा खुला ख़त

मो0 कुमेल

डेस्क: सितंबर 2020 से जेल में बंद छात्र नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उमर ख़ालिद की रिहाई के लिए फिर एक बार मांग तेज़ हो गई है। इस बार लेखकों, शिक्षाविदों, कलाकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने एक खुला पत्र लिखकर उमर और सभी राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की मांग की है।

मांग करने वालों में लेखक अमिताव घोष, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, इतिहासकार रामचंद्र गुहा भी शामिल हैं। जारी बयान में कहा गया, ‘ख़ालिद 30 जनवरी, 2025 को जेल में 1,600 दिन पूरे कर लेंगे, जो महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि भी है।’ इस बयान में अन्य कार्यकर्ताओं, गुलिफ़शा फ़ातिमा, शरजील इमाम, ख़ालिद सैफ़ी, मीरान हैदर, अतहर ख़ान और शिफ़ा उर रहमान का भी नाम लिया गया है।

बयान में कहा गया, ‘हिंसा भड़काने और इसे जारी रखने वालों को जवाबदेह ठहराने के बजाय, राज्य ने उन कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाया है जिन्होंने शांतिपूर्वक सीएए का विरोध किया था।’ बयान में आगे कहा गया, ‘बार-बार जमानत से इनकार करना और बिना सुनवाई के लंबे समय तक जेल में रखना, वास्तव में, उमर खालिद और इस मामले में अन्य लोगों के मामले के सबसे चिंताजनक पहलुओं में से एक है।’ उमर ख़ालिद पर आतंकवाद विरोधी क़ानून ‘गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम’ यानी यूएपीए के तहत आरोप लगाए गए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की ‘मैं अब भी अमेरिका के साथ खनिज समझौता करने को तैयार हु, बशर्ते…..!

ईदुल अमीन डेस्क: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि हालिया घटना के…

7 minutes ago

संयुक्त राष्ट्र और अरब देशो ने गज़ा में मानवीय सहायता की एंट्री रोकने के लिए इसराइल की किया निंदा

आदिल अहमद डेस्क: कई अरब देशों और संयुक्त राष्ट्र ने ग़ज़ा पट्टी में सभी मानवीय…

45 minutes ago

बोले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ‘पुतिन के बारे में चिंता करने के बजाये और भी दुसरे गंभीर मुद्दे है’

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट…

1 hour ago