Accident

मिर्ज़ापुर-प्रयागराज हाईवे पर कुम्भ स्नान करने जा रहे छत्तीसगढ़ निवासी 10 श्रद्धालुओ की सड़क दुर्घटना में मौत

तारिक खान

डेस्क: छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के कुंभ में शामिल होने जा रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले थे। छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक़ कोरबा से 10 श्रद्धालु एक बोलेरो में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे, जहां देर रात उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु का पूरा गांव के पास उनकी बोलेरो बस से टकरा गई।

पुलिस का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया और बोलेरो में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर बस में सवार 19 यात्रियों को भी चोट आई है, जिन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बस में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं, जो स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मिर्जापुर हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिवारजनों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएमओ ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका इलाज कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।’

pnn24.in

Recent Posts

ईडी दफ्तर के बाहर निकले राबर्ट वाड्रा ने कहा ‘मैं जब भी लोगो के हितो की बात करता हु तो सरकार एजेंसियो का गलत इस्तेमाल करने लगती है’

मो0 कुमेल डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ज़मीन के एक सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले…

6 hours ago

मालदीव में अब इसराइली पासपोर्ट पर नहीं मिलेगी इंट्री, मालदीव ने इमिग्रेशन एक्ट संशोधन को दिया मंजूरी

आदिल अहमद डेस्क: मालदीव ने इसराइली पासपोर्ट पर देश में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया…

7 hours ago