International

बोले अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ‘मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे’

आदिल अहमद

डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में ‘वोटर टर्नआउट’ बढ़ाने के लिए 2.10 करोड़ डॉलर की कथित फंडिंग का मामला फिर से उठाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत में ‘वोटर टर्नआउट’ के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम भारत में वोटर टर्नआउट के लिए 21 मिलियन डॉलर दे रहे हैं। हमारा क्या? मैं भी तो वोटर टर्नआउट चाहता हूँ।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भी कहा था कि भारत को चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.10 करोड़ डॉलर क्यों दिए जाने चाहिए। वो मामले पर लगातार बयान दे रहे हैं। इस पूरे मामले पर शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत में चुनावी फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी से देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर गंभीर चिंता पैदा हुई है।

ये विवाद टेस्ला स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के नेतृत्व में सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी (डीओजीई) के फैसले से जुड़ा है। डोनाल्ड ट्रंप ने यूएसएड को बंद करके उसे विदेश मंत्रालय में शामिल करने का घोषणा की थी। इसने फंडिंग से कटौती के जो फ़ैसले लिए उसमें ‘कंसोर्टियम फॉर इलेक्शन एंड पॉलिटिकल प्रोसेस स्ट्रेंथनिंग’ यानी दुनिया भर में चुनाव और वोटिंग के जरिये लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रोजेक्ट भी शामिल था। इस प्रोग्राम को मिलने वाले फंड में से 486 मिलियन डॉलर की कटौती कर दी गई। कहा जा रहा है कि इसी फंडिंग में से 2.10 करोड़ डॉलर भारत के हिस्से का था।

pnn24.in

Recent Posts

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

14 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल्ली में हुई बैठक के बाद स्थिति हुई साफ़, कांग्रेस और राजद मिल कर लड़ेगे बिहार में चुनाव

अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…

15 hours ago

राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने से किया इंकार

फारुख हुसैन डेस्क: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने आज कहा कि…

15 hours ago