तारिक खान
डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावो में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किये जाने का समर्थन करने के बाद उनके इस भाषण का बड़ा असर भारत की सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ट्रंप के इस भाषण पर भारत की सोशल मीडिया में वह वीडियो शेयर किया जा रहा है। कई लोग ट्रंप के वीडियो का हवाला देकर कह रहे हैं कि ईवीएम पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बात शनिवार की है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राज्यों में चुने गए गवर्नरों को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन के 51वें मिनट में ट्रंप पेपर बैलट और एक दिन में ही मतों की गिनती के बारे में कहते हैं, ‘अगर सेफ्टी और सिक्योरिटी और हमारे राष्ट्र की भलाई की बात हो तो, चाहे इसके लिए आपको कितनी भी कीमत चुकानी पड़े, भले ही यह 10 गुना अधिक हो, लेकिन वास्तव में आपकी लागत इसका एक छोटा सा हिस्सा होता है। आपको पेपर बैलट कराना चाहिए।’
पेपर से वोटिंग के बारे में उन्होंने कहा, ‘ये अच्छा है, इसे कॉपी नहीं किया जा सकता, इससे चीटिंग नहीं हो सकती। ये बेहद जटिल पेपर होते हैं, जिनपर वॉटरमार्क होता है। मैंने एलन मस्क से इस बारे में पूछा, वो कंप्यूटर्स के मामले में अधिक जानते हैं। मैंने उनसे पूछा कि आप वोटिंग सिस्टम के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर्स वोटिंग के लिए नहीं बने हैं। वो सही नहीं हैं। काफी ज़्यादा ट्रांजेक्शन बहुत तेज़ी से होते हैं और बहुत जल्दी होते हैं।’
ट्रंप ने कहा कि ‘मैंने कंप्यूटर्स की दुनिया में बेहतरीन माने जाने वाले लोगों से बात की। मेरे एक अंकल 41 सालों से एमआईटी (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी) में प्रोफ़ेसर हैं, वो बेहतरीन हैं। मैं वहां और भी लोगों को जानता हूं। वो लोग आपको बताएंगे कि चुनावों का सबसे सुरक्षित तरीका, और शायद सबसे तेज़ तरीका पेपर बैलट हैं। वो गड़बड़ी नहीं करते।’
इससे कुछ दिन पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान हुई साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने पेपर बैलट का समर्थन किया था। 2020 के अमेरिकी चुनावों और पिछले साल भारत में हुए चुनावों में किसी तरह के हस्तक्षेप की संभावना के बारे में एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा था कि चुनाव के लिए पेपर बैलेट सही हैं। उन्होंने कहा था, हम अब एक बहुत अलग प्रणाली की ओर बढ़ रहे हैं, एक दिन का मतदान और पेपर बैलट, हम पेपर बैलट चाहते हैं।
कांग्रेस से जुड़े कई कार्यकर्ताओं के एक्स हैंडल ट्रंप के वीडियो का वो हिस्सा शेयर कर रहे हैं जिसमें वो कहते हैं कि उन्होंने ईवीएम के बारे में एलन मस्क और कुछ जानकारों से बात की, उन्होंने बताया कि इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। लेकिन बीजेपी से जुड़े एक्स हैंडल्स पर इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या प्रधानमंत्री मोदी बैलट पेपर और उसी दिन मतदान पर अपने सबसे अच्छे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर ध्यान देंगे। क्या वो हमारी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता के बारे में पूरे देश की चिंताओं को संबोधित करेंगे? मुझे यकीन है कि उनके सबसे अच्छे दोस्त (ट्रंप) भी महाराष्ट्र में लाखों मतदाताओं की असामान्य वृद्धि, या विपक्षी वोटों के डिलीट होने पर चकित होंगे।’
उन्होंने कहा कि ‘ये दुख की बात है कि बीजेपी इस बात को लेकर अनजान बन रही है कि चुनावी प्रणाली में गंभीर रूप से हेरफेर की जा सकती है। पारदर्शिता से दूर भागने का उनका रवैया केवल उनके गलत व्यवहार के बारे में हमारे शक़ की पुष्टि कर रहा है।’ वहीं जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने भी ये वीडियो ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘बीजेपी और मोदी के हीरो ट्रंप ने कहा है कि ईवीएम भरोसेमंद नहीं हैं, ईमानदारी से वोटिंग के लिए पेपर बैलट ही सही है।’
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के आदिविशेश्वर यानि दालमंडी के पार्षद इंद्रेश कुमार के द्वारा चतुर्दिक…
तारिक खान डेस्क: रिश्तो में बेवफाई के किस्से इस वक्त हर दुसरे दिन कही न…
आदिल अहमद डेस्क: वक्फ कानून की मुखालफत में बागपत जनपद के बिलोचपुरा गाँव में जुमे…
तारिक खान डेस्क: पीलीभीत के सदर कोतवाली क्षेत्र के केजीएन कॉलोनी स्थित मस्जिद के ध्वस्तीकरण…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई संजीव खन्ना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सांसद…
ए0 जावेद डेस्क: वाराणसी नगर निगम ने आज दुकानों का किराया जमा न करने पर…