मो0 कुमेल
डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट 2025 पेश किया। उन्होंने बताया कि नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। निर्मला सीतारमण ने आज लगातार आठवीं बार बजट पेश किया है।
इसका मतलब यह हुआ कि सभी तरह के आयकर देने वालों को टैक्स स्लैब्स में फायदा मिला है। वित्तमंत्री ने कहा, जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटेंगे। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं के दाम घटाने के लिए कस्टम ड्यूटी घटाई गई। 6 जीवनरक्षक दवाओं और कैंसर की 36 दवाएं टैक्स फ़्री की गईं। उन्होंने बताया कि कस्टम से 7 टैरिफ़ रेट हटाए जाएंगे। 57 दवाओं को नि:शुल्क दवा के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
क्या हुआ सस्ता
इससे पहले, वित्त मंत्री ने बजट भाषण की शुरुआत में कहा, ‘हमारी अर्थव्यस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पिछले दस वर्षों में हमारे विकास कार्यों के ट्रैक रिकॉर्ड और ढांचागत सुधारों ने वैश्विक स्तर पर सभी का ध्यान खींचा है।’ यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट है। जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां आम बजट पेश कर रही हैं।
बिहार के लिए इस बजट में कई ख़ास उपहार मिला है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। यह इसके उत्पादन से लेकर मार्केटिंग तक में सहायता करेगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि इससे मखाना किसानों को फ़ायदा देगा। दुनिया का क़रीब 85 फ़ीसदी मखाना भारत में होता है। भारत का 90 फ़ीसदी मखाना बिहार में होता है। बिहार के मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज मखाने की खेती के लिए विख्यात हैं। मिथिलांचल, कदम कदम पर पोखर (तालाब), मछली और मखाना के लिए दुनिया में जाना जाता है। इस वजह से ये ख़बर बिहार के मखाना किसानों के लिए अहम है।
बजट की ख़ास बाते
आफताब फारुकी डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद…
मो0 कुमेल डेस्क: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले बीकानेर के…
आदिल अहमद प्रयागराज: महाकुंभ खत्म हो चुका है लेकिन इसको लेकर अब भी विवाद चल…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के अतिप्राचीन मस्जिद दरहरा में आज तरावीह मुकम्मल हुई। इस मुक़द्दस…
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने…
मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के बैतूल में आज एक कोयला खदान में स्लैब गिरने…