National

दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को मानहानि मामले में जारी किया समन

मो0 कुमेल

डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट ने बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर के दायर किए मानहानि मामले में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को समन जारी किया। इसकी पुष्टि न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने की। जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 अप्रैल तय की।

राजीव चंद्रशेखर ने अपनी याचिका में दावा किया कि थरूऱ ने अप्रैल 2024 में विभिन्न सार्वजनिक मंचों पर उनके ख़िलाफ़ झूठे बयान दिए। इससे उनकी पेशेवर और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुँचा। वहीं क़ानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, राजीव चंद्रशेखर ने आरोप लगाया है कि थरूर ने कहा था कि उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान तिरुवनंतपुरम के मतदाताओं को पैसे देने की पेशकश की।

पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के ख़िलाफ़ राजीव चंद्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा था। इसमें राजीव चंद्रशेखर हार गए थे। इस चुनाव में शशि थरूर ने आरोप लगाया था कि राजीव चंद्रशेखर मतदाताओं को पैसे से लुभा रहे है।

pnn24.in

Recent Posts