International

हमास ने इसराइली सेना को सौपा 4 बंधको के शव, कहा इसराइली हमलो में हुई इनकी मौत

सबा अंसारी

डेस्क: इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि ग़ज़ा में चार बंधकों के शव इसराइली सेना को सौंप दिए गए है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि इसराइल रक्षा बल (आईडीएफ) अब उन्हें औपचारिक पहचान के लिए जाफ़ा स्थित अबू कबीर फोरेंसिक इंस्टिट्यूट ले जाएगा।

इस बयान में कहा गया है कि मृतक बंधकों के परिवारों को तब सूचित किया जाएगा जब परीक्षण के बाद उनकी मौत की पुष्टि हो जाएगी। इससे पहले हमास ने एक बयान जारी किया था, जिसमें उसने अपना दावा दोहराया कि जिन चार बंधकों के शव आज लौटाए जा रहे हैं वे इसराइली हमलों में मारे गए थे।

पिछले महीने युद्ध विराम शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि हमास ने मृतक बंधकों को वापस लौटाया है। हमास छह जिंदा इसराइली बंधकों को शनिवार को रिहा करेगा

pnn24.in

Recent Posts