संजय ठाकुर
मऊ: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी एक युवक ने आज बुधवार को मायके से लौटी पत्नी को घर में आते ही चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को कारित करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने घायल महिला की आवाज सुनकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
बताया कि उसके पति ने बुधवार की दोपहर में कॉल किया और उसे आने को कहा। जिस पर उसने मना किया तो दोबारा कुछ देर बाद कॉल कर अपनी तबियत खराब होने का हवाला देते हुए घर आने की बात कही। पति के बीमार होने की बात सुनकर वह मायके से लौट आई। घर के अंदर प्रवेश करते ही पति ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर वह मौके से फरार हो गया।
उधर, दिनदहाड़े चाकूबाजी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया। मामले में घोसी एसओ मनोज सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमें गठित कर दी है।
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…
तारिक खान डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ…
आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के…
शफी उस्मानी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…