Ballia

मऊ: पत्नी को खुद के बीमार होने की खबर देकर बुलाया, घर के अन्दर आते ही चाक़ू से बेरहमी से घोप गंभीर रूप से किया घायल और फिर हुआ फरार

संजय ठाकुर

मऊ: मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी एक युवक ने आज बुधवार को मायके से लौटी पत्नी को घर में आते ही चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को कारित करने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों ने घायल महिला की आवाज सुनकर पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ उसकी तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दबिश दे रही है। दर्ज मुकदमे के अनुसार घोसी कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव निवासी तरन्नुम (35) पत्नी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि उसका एक सप्ताह पहले अपने पति से विवाद हो गया था। जिसके बाद वह अपने मायके घोसी कोतवाली क्षेत्र के ही जमालपुर विक्कमपुर चली गई।

बताया कि उसके पति ने बुधवार की दोपहर में कॉल किया और उसे आने को कहा। जिस पर उसने मना किया तो दोबारा कुछ देर बाद कॉल कर अपनी तबियत खराब होने का हवाला देते हुए घर आने की बात कही। पति के बीमार होने की बात सुनकर वह मायके से लौट आई। घर के अंदर प्रवेश करते ही पति ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर वह मौके से फरार हो गया।

उधर, दिनदहाड़े चाकूबाजी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया। मामले में घोसी एसओ मनोज सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तीन टीमें गठित कर दी है।

pnn24.in

Recent Posts