मो0 सलीम
डेस्क: मिल्कीपुर उप-चुनाव के नतीजों पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को बयान दिया है। उन्होंने स्वतंत्र मतदान न होने का आरोप लगाते हुवे सत्तारूढ़ दल भाजपा को घेरा है और कहा है कि जनता पूरी तरह वोट देना चाहती थी। मगर मतदान स्वतंत्र नहीं हुआ है।
प्रसाद ने कहा, ‘लेकिन, जिस तरह से वोट की जो लूट हुई, यह लोकतंत्र की हत्या है। चुनाव आयोग इतना लाचार दिखाई पड़ा, इतना असहाय दिखाई पड़ा। यह हमने हमारी 50 साल की राजनीति में पहली बार देखा है।’ दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश का मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव काफ़ी चर्चा में रहा। भारतीय जनता पार्टी ने यहां चंद्रभानु पासवान को उतारा था, जबकि समाजवादी पार्टी ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया था।
चुनाव आयोग के मुताबिक़, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने 61,710 वोट के अंतर से जीत हासिल की। चंद्रभानु को 1 लाख 46 हज़ार 397 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार को 84 हज़ार से अधिक वोट मिले। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फ़ैज़ाबाद से चुनाव जीत गए थे। इस कारण यह विधानसभा सीट ख़ाली हो गई थी।
मो0 कुमेल डेस्क: आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के पटना में बुधवार को वक़्फ़ संशोधन विधेयक के ख़िलाफ़ ऑल…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक विवादित फ़ैसले…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपनी बात ना रखने को…
तारिक खान डेस्क: अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद कई ऐसे…