National

महिला आयोग के समन पर नहीं पहुचे रणवीर इलाहबदिया, समय रैना और अन्य

आदिल अहमद

डेस्क: कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य लोग सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के समन पर नहीं पहुँचे। राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि उन्होंने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणी पर कॉमेडियन समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य कई लोगों को समन भेजकर 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे से पहले नई दिल्ली स्थित अपने दफ़्तर बुलाया था।

महिला आयोग ने कहा है कि इन लोगों ने पेश नहीं होने के कई कारण बताए हैं। आयोग ने बयान जारी कर कहा कि इन लोगों ने सुरक्षा, पूर्वनियोजित विदेश यात्रा को पेश नहीं होने की वजह बताया है।। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के अनुरोध पर उन्हें 6 मार्च को बुलाया गया है।

आयोग ने जानकारी दी कि समय रैना ने उन्हें बताया कि वो अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्हें 11 मार्च को आने के लिए कहा गया है। हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एपिसोड में एक प्रतिभागी से रणवीर इलाहाबादिया ने उनके माता-पिता के निजी संबंधों पर आपत्तिजनक सवाल किया था। मामले पर विवाद बढ़ने पर रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी थी।

pnn24.in

Recent Posts

राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने अपने बयान के लिए माफ़ी मांगने से किया इंकार

फारुख हुसैन डेस्क: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने आज कहा कि…

3 minutes ago