तारिक आज़मी
वाराणसी: प्रयागराज में चल रहे कुम्भ में आये श्रद्धालुओ के पलट प्रवाह से काशी इस वक्त गुलज़ार है। सडको पर श्रद्धालुओ की भीड़ आस्था का सैलाब बन कर उभरी है। इस दरमियान पुरे शहर बनारस का हर एक इलाका श्रद्धालुओ से भरा पड़ा है। सेवा भाव रखने वाले काशी में कुछ मुनाफाखोरी ने मुनाफे के नाम पर लूट खसोट मचा रखा है। ई-रिक्शा और रिक्शा चालको ने जहाँ दाम मन माना कर रखा है। तो वही होटल और लाज वालो ने मुनाफाखोरी में सभी रिकार्ड ध्वस्त कर रखे है।
अमूमन किसी ढंग के होटल में एक दिन का डबल बेड वातानुकूलित कमरों का भाड़ा 1500 से लेकर 2000 तक होता है। 3000 के करीब के किराए में आपको स्टार रेटेड होटल मिल सकते है। मगर अपना काशी भी गजब का है। मौका मिलने पर “लूट सको तो लूट लो” के तर्ज पर जमकर इस वक्त होटलों में श्रद्धालुओं से “मनमाना घर जाना” के तरह से जमकर पैसे वसूले जा रहें। मुनाफाखोरी इस वक्त ऐसे लोगो के लिए हरामखोरी के तौर पर दिखाई दे रही है। वजह ये है कि हालात ऐसे है कि कोई अधिकारी खाली नहीं है। इसका फायदा उठाने वालों ने जमकर फायदा उठाया और उठा रहे है।
गेस्ट हाउस और होटल रेवड़ी की तरह खुल चुके है और नियमों के विरुद्ध महज सराय एक्ट में पूरा होटल चल रहा हैं। नाम गेस्ट हाउस कर देना और फायर exit से लेकर अन्य नियमों को ताख पर रखकर मोटी कमाई जारी है। श्रद्धालुओ को इस वक्त एक रात रुकने का चार्ज 3500 से लेकर 4000 ऐसे लिया जा रहा है जैसे लूट मची हो और लूट लो। सकरी गलियों में स्थित गेस्ट हाउस के कमरे बने तो खूबसूरत है मगर श्रद्धालुओं से कीमतों की लूट भी बहुत जबरदस्त हैं। ये भाड़ा महज़ रात गुज़ारने का लिया जा रहा है। श्रद्धालु जो दर्शन करने के लिए आये है, वह किसी शिकायत और कार्यवाही करवाने की कोशिश भी नहीं करते तो इनके हौसले बुलंद है।
हाल गेस्ट हाउस की हाल ये है कि सकरी गलियों में बिना वीडीए के वैध अनुमति के निर्मित इन 5 मंजिल इमारतों को तामीर होने से लेकर फिनिश होने तक वीडीए का भ्रष्टाचार ज़िम्मेदार है, और इसके बाद फिर अग्निशमन विभाग आँख बंद करने के लिए मशहूर है। किसी घटना दुर्घटना के बाद अग्निशमन विभाग कार्यवाही करने के लिए तत्पर दिखाई देता है। अब इतना कुछ एक साथ मैनेज करने के बाद इस आस्था के सैलाब में मुनाफाखोरी हरामखोरी के हद को पार करे तो फिर ताज्जुब किस बात का है? भाई कारोबार है, कभी कभी तो मौका मिलता है, तो मौके को भुना रहे है। मगर ये तमाम व्यापारी एक बात भूल रहे है कि आस्था के साथ हमारी काशी में आये लोग खर्च करने ही आये है, तो पैसे उतना ही ले, जितना वाजिब हो।
वैसे खबरों में आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी और दर्शन के नाम पर पैसो की उगाही करने वालो पर लगाम लगा दिया था। अब देखना होगा कि आराम के नाम पर ये मुनाफाखोरी की चल रही दुकाने कब प्रशासन के नज़र में आती है? कब आखिर काशी को बदनाम करते ये गेस्ट हाउस और लाज वालो पर सख्त कार्यवाही होगी? आखिर कब जागेगा अग्निशमन विभाग और सभी गेस्ट हाउस और लाज की जांच करेगा? अभी तो श्रद्धालुओ का हुजूम और भी आना बाकि है।
मो0 कुमेल डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले में एक शख्स पर अपनी बेटी के गैंगरेप…
आफताब फारुकी डेस्क: गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर शराब के नशे में कार…
तारिक खान डेस्क: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ…
आदिल अहमद डेस्क: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के…
शफी उस्मानी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में प्रयागराज में संपन्न हुए…
मो0 कुमेल डेस्क: महाराष्ट्र में नागपुर के महाल इलाके में दो गुटों के बीच झड़प…