सबा अंसारी
डेस्क: मणिपुर हिंसा से जुड़ी कुछ ऑडियो क्लिप को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब को तलब किया है। कोर्ट ने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैब से सीलबंद लिफाफे में 6 हफ्ते के भीतर रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट उन ऑडियो क्लिप के सामने आने बाद मांगी गई है, जिनमें मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह पर राज्य में हिंसा करवाने के आरोप लगाए गए थे।
सीनियर वकील ने दावा किया कि सीएम की टिप्पणियों को ‘संयोग से’ एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया था, जो बंद कमरे में हुई बैठक में मौजूद था। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये एक ‘गंभीर मुद्दा’ है जिसमें मुख्यमंत्री पर जातीय हिंसा भड़काने और बढ़ावा देने का आरोप है। मामले में राज्य की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें दीं। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार मेहता ने कहा, ‘याचिकाकर्ता को पहले हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए। मामले के संबंध में ऍफ़आईआर दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है। जांच एजेंसी ने सत्यापन के लिए उन ट्विटर अकाउंट से भी संपर्क किया है, जिन्होंने ऑडियो अपलोड की थीं। टेप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।’
तुषार मेहता ने ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जजों के पैनल ने भी कुछ नागरिक समाज संगठनों के बारे में चिंता जताई है, जो ‘इस मामले को खत्म नहीं होने देना चाहते हैं’। सुनवाई के दौरान सीजेआई खन्ना ने पूछा, “मुझे रिकॉर्डिंग के कॉन्टेंट और सत्यता के बारे में जानकारी नहीं है, ऍफ़एसएल की रिपोर्ट कब आएगी?’ इस पर एसजी ने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट उनके सामने पेश की जा सकती है। जवाब में प्रशांत भूषण ने कहा कि ट्रुथ लैब की रिपोर्ट किसी भी सरकारी एजेंसी की रिपोर्ट से ‘ज्यादा विश्वसनीय’ है।
इस मामले में पहले पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने याचिकाकर्ता से ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता दर्शाने वाली के लिए प्रमाण पेश करने को कहा था। इसके बाद याचिकाकर्ता ने ट्रुथ लैब की जांच पेश की। अब मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च, 2025 को की जाएगी।
आदिल अहमद डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए भारतीय…
तारिक खान डेस्क: एक ग़ज़ल बड़ी मशहूर है कि 'सूरज पर लगे धब्बा, फितरत के…
तारिक खान डेस्क: अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा…
ईदुल अमीन डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के बांका जिले के बोकनमा गांव में एक अजीब घटना हुई।…
फारुख हुसैन लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होंने…