ईदुल अमीन
डेस्क: तेलंगाना सरकार ने रमजान से पहले मुस्लिम कर्मचारियों के लिए काम के घंटे कम करने का फैसला लिया है। तेलंगाना के मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी रमजान के पूरे महीने तक एक घंटे पहले ऑफिस से निकल सकते हैं ताकि वे अपनी नमाज़ अदा कर सकें। सरकार के इस आदेश पर भाजपा ने सख्त एतराज़ जताया है।
आदेश में कहा गया ‘तेलंगाना सरकार सभी मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, संविदा, आउटसोर्सिंग, बोर्ड और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को रमजान के पवित्र महीने में शाम 4 बजे ऑफिस छोड़ने की अनुमति देती है ताकि वे इबादत के लिए जा सकें। हालांकि, यदि किसी विशेष सेवा की आवश्यकता होगी तो उन्हें मौजूद रहना होगा।‘
हालांकि, बीजेपी ने रेवंथ रेड्डी सरकार के इस फैसले पर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति करार दिया है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘कांग्रेस सरकार में तुष्टिकरण की नीति जारी है। तेलंगाना सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों के लिए कार्य समय में छूट दी है, लेकिन हिंदुओं को नवरात्रि उपवास के दौरान ऐसा कोई लाभ नहीं मिलता।’
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह सिर्फ मुस्लिम समुदाय को ‘वोट बैंक’ की तरह इस्तेमाल करने का तरीका है। मालवीय ने कहा, ‘यह सिर्फ धार्मिक संवेदनशीलता का दिखावा नहीं बल्कि समुदाय को वोट बैंक तक सीमित करने की राजनीति है। इसका विरोध किया जाना चाहिए।‘
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…
ईदुल अमीन डेस्क: संभल पुलिस ने ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुवे उसके…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: भारत और नेपाल सीमा से सटा लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील…
अनिल कुमार पटना: वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करना जदयू को अब बिहार में भारी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल…