सबा अंसारी
वाराणसी: इस्लाम के प्रमुख दिनों से से एक शब-ए-क़द्र (शब-ए-बारात) पूरी अकीदत के साथ शहर बनारस और आसपास मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगो ने पूरी रात जाग कर अल्लाह की इबादत किया। तमाम मस्जिदों में इबादत का एहतमाम किया गया था। मस्जिदे रात भर गुलज़ार रही।
पूरी रात मस्जिदे और मुस्लिम इलाके गुलज़ार रहे। विभिन्न जगह शबीना (तिलावत-ए-कुरआन) हुआ। कुरआन की मुक़द्दस आयते पूरी रात कानो में शकर घोल रही थी। तमाम मुस्लिम समाज के लोग इस मुक़द्दस मौके पर अपने उन बुजुर्गो की कब्रों पर गए जो इस दुनिया-ए-फानी से रुखसत हो चुके है। कब्रस्तानो पर ख़ास तौर पर रौशनी का इंतज़ाम किया गया था।
अमूमन कब्रस्तान के लिए एक बड़ा मक्सुस शेर है कि ‘इलाही आलम-ए-बाला ये कैसी बस्ती है, ज़मी आबाद हो जाती है, वीरानी नहीं जाती’, मगर कल की रात यह बानगी भी कम हुई और कब्रस्तान पूरी रात गुलज़ार रही। बच्चे से लेकर बुज़ुर्ग तक कब्रस्तान पर अपने दुनिया-ए-फानी से रुखसत हो चुके अज़ीज़-ओ-करीब की कब्र पर गये और अकीदत के फुल पेश किये। ऐसे ही एक नन्हे बच्चे ज़ुहैब से हमारी एक मुलाकात हुई जिससे हमने आने की वजह पूछी तो प्यारे से बच्चे कहा कि ‘दादा दादी से मुलाकात करने आया था, उन्होंने मुझे दुआ दिया है।’
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…
ईदुल अमीन डेस्क: संभल पुलिस ने ठगी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुवे उसके…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सूबे के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लखीमपुर खीरी…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: भारत और नेपाल सीमा से सटा लखीमपुर खीरी के पलिया तहसील…
अनिल कुमार पटना: वक्फ संशोधन अधिनियम का समर्थन करना जदयू को अब बिहार में भारी…
तारिक खान डेस्क: बुधवार को लोकसभा में वक़्फ़ संशोधन बिल पास होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल…