ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आज मानचित्र स्वीकृति के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पांचों जोन के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, नियोजन एवं आवाप्ति टीम के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से स्वीकृत मानचित्रों की संख्या और प्राप्त धनराशि पर चर्चा की गई।
इस बैठक में उपाध्यक्ष के द्वारा अधिनस्थो को निर्देशित करते हुवे कहा गया कि प्राधिकरण में मानचित्र प्राप्त होने के बाद, उसे जल्द से जल्द स्वीकृत करने के प्रयास किए जाएं। यदि किसी प्रकरण में कोई आपत्ति हो, तो उसे एक बार में हल किया जाए ताकि प्रक्रिया में कोई देरी न हो। अवर अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन 2-3 मानचित्रों का स्थल निरीक्षण करें। निरीक्षण की प्रक्रिया में 10 दिन से अधिक का समय नहीं लिया जाए ताकि मानचित्र लंबित न रहें और समय पर स्वीकृत हो सकें।
उन्होंने कहा कि मानचित्र स्वीकृति में NOC (नगर निगम, जलकल, अग्निशम विभाग, आवाप्ति और सीलिंग) की आवश्यकता को कम किया जाए, जिससे प्रक्रिया तेज हो सके और समय की बचत हो। सभी प्रकरणों में लैंडयूज रिपोर्ट की आवश्यकता को समाप्त किया जाए। इस कदम से प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जाएगा। कलर कोडेड जोनिंग मैप और वाराणसी मास्टर प्लान के तहत गूगल अर्थ का उपयोग करके लैंडयूज की जांच करने के अन्य तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गयीl
उन्होंने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के लैंडयूज पोर्टल में गूगल मैप को जोड़ने का सुझाव दिया, ताकि नागरिकों और अधिकारियों को लैंडयूज की सही और त्वरित जानकारी मिल सके। इन निर्देशों का उद्देश्य मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज और सुगम बनाना है, ताकि नागरिकों को शीघ्र और प्रभावी सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जा सकें। बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार, पांचों जोन के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…
शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…
रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…
तारिक आज़मी डेस्क: भैया देखो हम तो कहते है सफा कि हम न सपा की…
शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…
अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…