Varanasi

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोन-1 के जोनल शिवाजी मिश्रा और जोन-4 के जोनल संजीव मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ए0 जावेद

वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा आज मानचित्र स्वीकृति के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पांचों जोन के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता, नियोजन एवं आवाप्ति टीम के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य रूप से स्वीकृत मानचित्रों की संख्या और प्राप्त धनराशि पर चर्चा की गई।

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग द्वारा जोन-1 के जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा, अवर अभियंता श्रीमती प्रिया अग्रहरी, विजय सिंह और जोन-4 के जोनल अधिकारी संजीव कुमार, अवर अभियंता आदर्श कुमार निराला, तथा सोनू कुमार को सर्वाधिक मानचित्र स्वीकृति करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

इस बैठक में उपाध्यक्ष के द्वारा अधिनस्थो को निर्देशित करते हुवे कहा गया कि प्राधिकरण में मानचित्र प्राप्त होने के बाद, उसे जल्द से जल्द स्वीकृत करने के प्रयास किए जाएं। यदि किसी प्रकरण में कोई आपत्ति हो, तो उसे एक बार में हल किया जाए ताकि प्रक्रिया में कोई देरी न हो। अवर अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतिदिन 2-3 मानचित्रों का स्थल निरीक्षण करें। निरीक्षण की प्रक्रिया में 10 दिन से अधिक का समय नहीं लिया जाए ताकि मानचित्र लंबित न रहें और समय पर स्वीकृत हो सकें।

उन्होंने कहा कि मानचित्र स्वीकृति में NOC (नगर निगम, जलकल, अग्निशम विभाग, आवाप्ति और सीलिंग) की आवश्यकता को कम किया जाए, जिससे प्रक्रिया तेज हो सके और समय की बचत हो। सभी प्रकरणों में लैंडयूज रिपोर्ट की आवश्यकता को समाप्त किया जाए। इस कदम से प्रक्रिया को सरल और तेज बनाया जाएगा। कलर कोडेड जोनिंग मैप और वाराणसी मास्टर प्लान के तहत गूगल अर्थ का उपयोग करके लैंडयूज की जांच करने के अन्य तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गयीl

उन्होंने कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के लैंडयूज पोर्टल में गूगल मैप को जोड़ने का सुझाव दिया, ताकि नागरिकों और अधिकारियों को लैंडयूज की सही और त्वरित जानकारी मिल सके। इन निर्देशों का उद्देश्य मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज और सुगम बनाना है, ताकि नागरिकों को शीघ्र और प्रभावी सेवाएं प्राधिकरण द्वारा दी जा सकें। बैठक में नगर नियोजक प्रभात कुमार, पांचों जोन के जोनल अधिकारी, अवर अभियंता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मस्जिदों में अकीकत के साथ अदा की गई अलविदा की नमाज,काली पट्टी बांधकर जताया वक्फ बोर्ड बिल के  संशोधन के खिलाफ विरोध

फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा सभी जगह वफ़ बोर्ड…

3 days ago

वाराणसी: नाजिम दुपट्टा हाउस के रोज़ा इफ्तार दावत में जुटे रोजदार, गंगा जमुनी तहजीब की नज़र आई निसाल

शफी उस्मानी वाराणसी: आज राजनारयण पार्क बेनियाबाग में नाजिम दुपट्टा हाउस की ओर से आपसी…

3 days ago

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बरसी पर हुई फातिहा और दुआ

रेयाज अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान में पूर्व विधायक मरहूम…

4 days ago

कलयुगी बाप का जघन्य पाप: अपनी ही नाबालिग बेटी से शराब के नशे में दुष्कर्म करने वाले अनुराग को अदालत ने सुनाई 20 साल कैद-ए-बामशक्कत

शफी उस्मानी वाराणसी: अपनी ही 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने के मामले…

5 days ago

बिहार विधानसभा चुनाव: दिल्ली में हुई बैठक के बाद स्थिति हुई साफ़, कांग्रेस और राजद मिल कर लड़ेगे बिहार में चुनाव

अनिल कुमार डेस्क: बीते मंगलवार 25 मार्च को कांग्रेस के प्रधान कार्यालय इंदिरा गांधी भवन…

5 days ago