Bihar

झारखण्ड के हजारीबाग जिले में शिवरात्रि के मौके पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, आगज़नी, पथराव

शफी उस्मानी

डेस्क: झारखंड के हज़ारीबाग़ जिले में शिवरात्रि के मौक़े पर दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद हिंसा और आगजनी की घटना हुई है। आरोपों के मुताबिक़ ज़िले के इचाक थाना क्षेत्र के डूमरौन गांव में कुछ लोग शिवरात्रि का लाउडस्पीकर लगाने के लिए गए थे, जिन्हें दूसरे समुदाय के लोगों ने रोक दिया। इससे दोनों समुदायों के बीच विवाद काफ़ी बढ़ गया।

हज़ारीबाग़ की जिलाधिकारी नैंसी सहाय ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ‘उस इलाक़े में हिन्दू और मुसलमान दोनों ही समुदाय के लोग रहते हैं। हिन्दू पक्ष वहां लाउडस्पीकर लगाना चाहते थे, जिसको लेकर दोनों समुदाय में बहस हुई और फिर मामला पत्थरबाज़ी तक पहुंच गया। यह पत्थरबाज़ी दोनों ही तरफ से की गई है। पूरे मामले में कुछ बाइक को जलाने की सूचना मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि किसी व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।’

नैंसी सहाय ने बताया है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस गश्त तेज कर दी गई है और हालात फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। राज्य के कांग्रेस विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने इस घटना के पीछे कट्टर विचारधारा के लोगों का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे घटनाक्रम की जानकारी है। मैंने हज़ारीबाग़ एसपी से बात की है और मामले को ठीक से संभालने को कहा है।’

उन्होंने कहा कि ‘वहां असामाजिक तत्व हैं, आरएसएस मानसिकता के लोग हैं। कट्टर विचारधारा और कट्टर सोच के लोग हैं जो युवाओं में नफ़रत के बीज बो रहे हैं।’ जबरन आप किसी गांव में जाकर कहेंगे माइक लगाएंगे, ये कौन सा तरीका है। कहेंगे मस्जिद में लगा देंगे माइक, ऊपर से इन्हीं पर केस कर देंगे।’

वहीं केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘झारखंड सरकार को ऐसे लोगों पर सख़्ती करनी चाहिए। सरस्वती पूजा का विसर्जन हो, रामनवमी हो, शिवरात्रि हो या होली हो, तनाव हो जाता है। देशभर में ऐसा नहीं होता है। लेकिन झारखंड में ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

कानपुर: देखे वीडियो कैसे पुलिस चौकी के अन्दर घुस कर दबंग ने किया पुलिस पर हमला, दरोगा और सिपाही हुवे घायल

मो0 कुमेल डेस्क: कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आनंदपुरी चौकी…

1 day ago

मुर्शिदाबाद हिंसा में मृतकों के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की किया सीएम ममता बनर्जी ने घोषणा

तारिक खान डेस्क: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा में मरने वाले…

1 day ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जुडी याचिकाओं पर कल भी जारी रहेगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने पूछे तीखे सवाल जिसका नहीं मिला जवाब

तारिक आज़मी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में आज वक़्फ़ संशोधन अधिनियम से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई…

1 day ago