Others States

छत्तीसगढ़ में 30 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद

रेहान सिद्दीकी

डेस्क: भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट से छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में सुरक्षा बलों की माओवादियों के साथ चली मुठभेड़ में 22 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग अभियानों में 22 नक्सली मारे गए।’

उन्होंने ये भी लिखा कि मोदी सरकार आत्मसमर्पण ना करने वाले नक्सलियों के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त हो जाएगा। पुलिस ने बताया है कि इस मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के एक जवान की भी मौत हुई है। बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी के अनुसार अभी तक 18 माओवादियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

जनवरी से अब तक बस्तर में 72 माओवादी मारे गए हैं। पुलिस ने कहा है कि मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। बस्तर पुलिस ने एक बयान में कहा है कि बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर थाना गंगालूर इलाके़ में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम निकली थी, जहां सुबह माओवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ दो माओवादियों के शव भी बरामद किए गए हैं। उधर, एक अन्य घटना में नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर थुलथुली इलाके में आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

इसराइली हमलो के बीच हमास का पलटवार, दागे तेल अवीव पर मिसाइल

शफी उस्मानी डेस्क: हमास ने कहा है कि उसने तीन रॉकेट इसराइल के तेल अवीव…

4 hours ago