Categories: UP

गज़ब दबंगई…! घर के अन्दर घुस कर युवक को तीसरे मंजिल से बाहर लटका कर दबंगों ने किया बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, पीडिता का आरोप ‘तहरीर देने के बाद दर्ज नही हुआ मामला’

ईदुल अमीन 

डेस्क: बुलंदशहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि सीओ अनूप शहर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी गई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना तीन दिन पहले की है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी रुबी सिरोही ने पुलिस में शिकायत दी है। रुक्मणि विहार कालोनी में रहने वाली रुबी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने पति के साथ अपने घर में बैठी थी। इसी दौरान अचानक से देवू सिंह, विनय सिंह, लवकुश, राजेश और कृष्णा आदि आरोपी उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही उसके पति मुकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसके पति को उठाकर छत पर ले गए और तीसरी मंजिल से लटकाकर उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी जब उसके पति को तीसरी मंजिल से लटकाकर मार रहे थे, उस समय नीचे खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़िता ने बताया कि इस घटना की शिकायत लेकर वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि उसने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एसएचओ को नामजद शिकायत दी है।

मामले में क्षेत्राधिकारी अनूप शहर ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। सीओ अनूपशहर के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शासन को आड़े हाथों लिया है। यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा है कि ‘बुलंदशहर में दबंगों ने एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित की पत्नी ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस अभी जांच-जांच का खेल-खेल रही है। बाबा के बनाए बदतर प्रदेश में घर के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं बचे हैं। जनता को असुरक्षा की इस खाई में धकेलकर भी सरकार अपने लॉ & ऑर्डर की शेखी बघारने में पीछे नहीं हटती।’

pnn24.in

Recent Posts

हे भगवान घोर कलयुग: प्रेम का ऐसा चक्कर कि मामा अजय नई नवेली दुल्हन भांजी को ले हुआ रफूचक्कर

तारिक खान डेस्क: अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा…

2 days ago

हापुड़: भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष के देवर और जिला पंचायत सदस्य द्वारा दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, किसान की प्लाटिंग पर जबरन कब्ज़ा करने का लगा आरोप

ईदुल अमीन डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना…

2 days ago

लखीमपुर में सीएम ने फिर चेताया ‘जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में जवाब देंगे’

फारुख हुसैन लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होंने…

2 days ago