ईदुल अमीन
डेस्क: बुलंदशहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि सीओ अनूप शहर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी जब उसके पति को तीसरी मंजिल से लटकाकर मार रहे थे, उस समय नीचे खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़िता ने बताया कि इस घटना की शिकायत लेकर वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि उसने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एसएचओ को नामजद शिकायत दी है।
मामले में क्षेत्राधिकारी अनूप शहर ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। सीओ अनूपशहर के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।
इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शासन को आड़े हाथों लिया है। यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा है कि ‘बुलंदशहर में दबंगों ने एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित की पत्नी ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस अभी जांच-जांच का खेल-खेल रही है। बाबा के बनाए बदतर प्रदेश में घर के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं बचे हैं। जनता को असुरक्षा की इस खाई में धकेलकर भी सरकार अपने लॉ & ऑर्डर की शेखी बघारने में पीछे नहीं हटती।’
आदिल अहमद डेस्क: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान शहीद हुए भारतीय…
तारिक खान डेस्क: एक ग़ज़ल बड़ी मशहूर है कि 'सूरज पर लगे धब्बा, फितरत के…
तारिक खान डेस्क: अमरोहा मे सामाजिक रिश्तो को तार तार करते हुए मामा अपनी शादीशुदा…
ईदुल अमीन डेस्क: हापुड़ में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के बांका जिले के बोकनमा गांव में एक अजीब घटना हुई।…
फारुख हुसैन लखीमपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र पहुंचे,जहां उन्होंने…