Categories: UP

गज़ब दबंगई…! घर के अन्दर घुस कर युवक को तीसरे मंजिल से बाहर लटका कर दबंगों ने किया बेरहमी से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, पीडिता का आरोप ‘तहरीर देने के बाद दर्ज नही हुआ मामला’

ईदुल अमीन 

डेस्क: बुलंदशहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। हालांकि सीओ अनूप शहर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी धर पकड़ शुरू कर दी गई है।

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना तीन दिन पहले की है। इस संबंध में पीड़ित की पत्नी रुबी सिरोही ने पुलिस में शिकायत दी है। रुक्मणि विहार कालोनी में रहने वाली रुबी ने बताया कि घटना के वक्त वह अपने पति के साथ अपने घर में बैठी थी। इसी दौरान अचानक से देवू सिंह, विनय सिंह, लवकुश, राजेश और कृष्णा आदि आरोपी उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही उसके पति मुकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसके पति को उठाकर छत पर ले गए और तीसरी मंजिल से लटकाकर उसके साथ मारपीट की।

पीड़िता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि आरोपी जब उसके पति को तीसरी मंजिल से लटकाकर मार रहे थे, उस समय नीचे खड़े लोगों ने वीडियो बना लिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पीड़िता ने बताया कि इस घटना की शिकायत लेकर वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि उसने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ एसएचओ को नामजद शिकायत दी है।

मामले में क्षेत्राधिकारी अनूप शहर ने बताया कि पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने में शिकायत दी है। मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की पहचान कर उन्हें अरेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। सीओ अनूपशहर के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।

इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने शासन को आड़े हाथों लिया है। यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा है कि ‘बुलंदशहर में दबंगों ने एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित की पत्नी ने 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस अभी जांच-जांच का खेल-खेल रही है। बाबा के बनाए बदतर प्रदेश में घर के अंदर भी लोग सुरक्षित नहीं बचे हैं। जनता को असुरक्षा की इस खाई में धकेलकर भी सरकार अपने लॉ & ऑर्डर की शेखी बघारने में पीछे नहीं हटती।’

pnn24.in

Recent Posts

लखनऊ: मंदिर के पास मिला बछड़े का कटा हुआ सर, पुलिस जुटी जांच में

मो0 कुमेल लखनऊ: मदेयगंज के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार को गोवंश का कटा…

1 minute ago

आरटीआई में होने वाले संशोधनों के खिलाफ प्रेस क्लब के बाहर सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आदिल अहमद डेस्क: 21 मार्च को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में सामाजिक कार्यकर्ता…

3 minutes ago

सांसद अफजाल अंसारी के घर ईद के पहले आई खुशियाँ, मुख़्तार अंसारी पुत्र विधायक अब्बास अंसारी जेल से रिहा

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के घर युसुफपुर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर…

1 hour ago

गाजीपुर: गोलियों की तड़तडाहट से गूंजा खानपुर, दो युवको की गोली मार कर हत्या

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4…

1 hour ago