तारिक आज़मी
डेस्क: पिछले कुछ दिनों से अमेरिकन राष्ट्र्पति के फैसलों पर सवाल उठने लगे है और अन्य देश इसका विरोध कर रहे है। ऐसे में सबसे बड़ा उदाहरण ईरान को ट्रंप द्वारा परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत का प्रस्ताव अथवा सैन्य कार्यवाही की बात थी। जिसके ऊपर ईरान के शीर्ष नेता खामनेई ने दो टुक में उनको जवाब देते हुवे कहा कि ‘ईरान धमकी देने वाले देशो से बात नहीं करता है।
इजिप्ट ने फिलिस्तीनियों को विस्थापित किए बिना गाजा के पुनर्निर्माण की व्यापक योजना तैयार की है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए काहिरा में 4 मार्च को एक आपातकालीन अरब सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में शामिल हुए अरब देशों ने इस प्लान को स्वीकार कर लिया है। बता दें मिस्र पहले भी 1948 से 1967 तक गाजा का प्रशासन देख चुका है। मिस्र की योजना के तहत इजरायल द्वारा लगभग पूरी तरह से नष्ट किए गजा को एक सुंदर शहर बनाया जाएगा। यहां शांति और सुरक्षा कायम करने से लेकर इस क्षेत्र में फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के शासन को फिर से स्थापित करने का लक्ष्य है।
मिस्र की योजना के तहत गाजा का पुनर्निर्माण किया जाएगा। यहां पर घरों से लेकर हवाई अड्डे बनाएं जाएंगे। खास बात ये है कि फिलिस्तीनी आबादी को क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा। योजना में तीन प्रमुख चरण शामिल हैं: अंतरिम उपाय, पुनर्निर्माण और शासन। पहला चरण लगभग छह महीने तक चलेगा। जबकि अगले दो चरणों को चार से पांच वर्षों में पूरा किए जाएंगे। काहिरा के प्रस्ताव में कथित तौर पर गजा के भीतर ‘सुरक्षित क्षेत्र; स्थापित करने की बात कही गई है, जहां फिलिस्तीनी लोग शुरुआती छह महीनों तक रह सकते हैं, जबकि मिस्र और अंतर्राष्ट्रीय निर्माण कंपनियां क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को हटाकर उसका पुनर्वास करेंगी।
ब्लूप्रिंट के अनुसार, फिलिस्तीनी टेक्नोक्रेट्स की एक समिति छह महीने के दौरान सलाह अल-दीन स्ट्रीट से मलबा हटाने पर जोर देगी। बता दें ये गाजा पट्टी में मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग है और किसी भी तरह का निर्माण कार्य करने से पहले इससे मलबा हटाना सबसे अधिक जरूरी है। इजरायल हमले में ये सड़क पूरी तरह से मलबे से दब गई है। राजमार्गों और सड़कों को साफ करने के बाद 1।2 मिलियन लोगों के लिए 200,000 अस्थायी आवास इकाइयां बनाई जाएंगी। साथ ही युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त हुई 60,000 इमारतों की मरम्मत की जाएगी।
अगले दो चरणों में योजना के तहतकम से कम 400,000 स्थायी घर बनाना है, साथ ही गाजा के बंदरगाह और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण करना है। साथ ही पानी की सुविधा दूरसंचार सेवाएं और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी बहाल की जाएंगी। योजना के अंतिम चरण में एक संचालन एवं प्रबंधन परिषद की स्थापना की जाएगा। जो गाजा में अंतरिम शासी निकाय को सहायता देने वाली एक वित्तीय निधि होगी। अल जजीरा में छपी खबर के अनुसार संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठनों, विदेशी और निजी क्षेत्र के निवेशों से ये राशि प्राप्त की जाएगी।
क्या है ट्रंप का ‘गज़ा प्लान’
अब बात करते है कि ट्रंप का गज़ा प्लान क्या है। ट्रंप ने गज़ा के पुनर्वास हेतु जो प्लान बनाया है उसको अरब देश सिरे से खारिज कर चुके है। जबकि ‘इजिप्ट’ प्लान पर यूपोरिय देशो का समर्थन अरब देशो द्वारा बनाये गए प्लान की सत्यता को मान रहा है। आइये पढ़े ट्रंप का क्या था गज़ा प्लान:
तारिक आज़मी डेस्क: ऐसा लग रहा है कि इस वक्त इश्क में भागम भाग प्रतियोगिता…
तारिक खान डेस्क: वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम संगठनो और देश की सभी विपक्षी…
तारिक खान डेस्क: मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमले में 26 लोगों की…
तैसीफ अहमद प्रयागराज: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की…
आफताब फारुकी डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दक्षिणपंथी संगठनों के लोग मुसलमानों…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना…