Politics

बसपा मुखिया मायावती ने आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया, अब यह ज़िम्मेदारी रंधीर बेनीवाल और रामजी गौतम को सौपी

आदिल अहमद

डेस्क: 2019 में मायावती ने आकाश को पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया था और अपने छोटे भाई यानी आकाश के पिता आनंद कुमार को बीएसपी का उपाध्यक्ष बनाया था। अब बसपा मुखिया मायावती ने आकास आनंद और उनके पिता आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटा दिया है।

पिछले हफ़्ते मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर समेत सभी अहम पदों से हटा दिया था।बसपा प्रमुख ने कहा था कि जब तक वह ज़िंदा रहेंगी, तब तक उनका कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि उनके लिए पार्टी पहले है और बाकी रिश्ते-नाते बाद में। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आकाश आनंद को हटाने के बाद पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर के पद पर नए नामों की घोषणा की है।

एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और रणधीर बेनीवाल बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की ज़िम्मेदारियां संभालेंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि आनंद कुमार पहले की तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

pnn24.in

Recent Posts