Politics

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेरिका-भारत और भारत-चीन मुद्दे पर केंद्र सरकार पर साधा निशाना

फारुख हुसैन

डेस्क: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर विदेश नीति को लेकर निशाना साधा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘भारत और अमेरिका के रिश्तों में जो समस्याएं हैं, वो बहुत अहम हैं। हमने यह मुद्दा पिछले सत्र में उठाया था। जिस तरह से अमेरिका में रह रहे भारतीयों को हाथों में हथकड़ियां लगाकर निर्वासित करके भारत भेजा गया, यह तो ऐसा है कि राष्ट्रपति ट्रंप उनके ‘महान मित्र’ को धमकियां दे रहे हैं।’

सांसद रमेश ने कहा, ‘यदि आप वास्तविकता देखें तो हमें धमकाया जा रहा है। चीन एक बड़ा मुद्दा है। संसद में भारत-चीन संबंधों और सरहद पर हम जिन चुनौतियों का सामना करते हैं, उन पर कोई चर्चा नहीं होती है। ये वो मुद्दे हैं, जो हम संसद में नियमित तौर पर उठाते रहेंगे।’

उन्होंने कहा कि ‘सरकार एक गंभीर चर्चा नहीं चाहती है। कोई सर्वदलीय बैठक नहीं हुई है। हम चीन के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक की मांग करते आए हैं। अब तक एक या दो सर्वदलीय बैठक हुई हैं। बांग्लादेश के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक हुई थी, जो प्रधानमंत्री ने नहीं ली थी। उसमें गृह मंत्री और विदेश मंत्री मौजूद थे। मगर, हम जानते हैं कि गृह मंत्री और विदेश मंत्री कठपुतली मात्र है।’

pnn24.in

Recent Posts