National

एलन मस्क की कंपनी एक्स ने भारत सरकार के खिलाफ कर्णाटक हाई कोर्ट में किया मुकदमा, आईटी एक्ट के सेक्शन 79 के तहत ब्लॉकिंग आदेश को दिया चुनौती

फारुख हुसैन

डेस्क: एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत जारी किए गए ब्लॉकिंग आदेशों के खिलाफ़ कर्नाटक हाई कोर्ट में भारत सरकार पर मुकदमा दर्ज किया है। यह याचिका 5 मार्च को दायर की गई थी। इसमें आईटी एक्ट के सेक्शन 79 के तहत ब्लॉकिंग आदेशों को चुनौती दी गई है। यह सेक्शन एक्स, यूट्यूब और फेसबुक जैसे इंटरमीडियरी को यूजर्स की ओर से उनके प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए कंटेट के लिए जिम्मेदार होने से बचाता है।

एक्स ने तर्क दिया है कि इस प्रावधान के तहत सरकार ने ब्लॉकिंग आदेश जारी किए हैं, जो कि कानून के खिलाफ हैं और कंटेट हटाने की कानूनी प्रक्रिया को दरकिनार करते हैं। याचिका में कहा गया है कि कई केंद्रीय और राज्य एजेंसियों ने अलग-अलग विभागों और स्थानीय अधिकारियों को कंटेंट ब्लॉक करने का अधिकार दे दिया है। इस याचिका में यह भी बताया गया है कि सरकार ने “सहयोग पोर्टल” नाम का एक सेंसरशिप पोर्टल बनाया है ताकि कंटेंट ब्लॉक करना आसान हो जाए। हालांकि एक्स ने इस पोर्टल से नहीं जुड़ने का फैसला किया है।

12 फरवरी को, रेल मंत्रालय ने एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को कुछ पोस्ट हटाने का आदेश दिया था। इसके जवाब में 14 फरवरी को एक्स ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कहा कि इस तरह से पोस्ट हटाने के आदेश अवैध हैं और वह सरकार को अदालत में चुनौती देगा। 21 फरवरी को रेल मंत्रालय ने एक्स को निर्देश दिया कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से संबंधित कुछ पोस्ट हटा दे।

एक्स ने हाई कोर्ट से अपील की है कि सरकार इस सेक्शन के तहत कंटेंट ब्लॉक नहीं कर सकती और एक्स को सहयोग पोर्टल से न जुड़ने के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए। जुलाई 2022 में भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने कर्नाटक हाई कोर्ट में सरकार के 39 ब्लॉकिंग आदेशों के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। अदालत ने एक्स के खिलाफ फैसला सुनाया था और इस फैसले के खिलाफ अपील अभी लंबित है। एक्स की ओर से दायर नया मामला 27 मार्च को सुना जाएगा।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

सांसद अफजाल अंसारी के घर ईद के पहले आई खुशियाँ, मुख़्तार अंसारी पुत्र विधायक अब्बास अंसारी जेल से रिहा

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी के घर युसुफपुर मुहम्मदाबाद स्थित फाटक पर…

1 hour ago

गाजीपुर: गोलियों की तड़तडाहट से गूंजा खानपुर, दो युवको की गोली मार कर हत्या

शहनवाज़ अहमद गाजीपुर: गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बगीचे में 4…

1 hour ago